इस्लामाबाद एयरपोर्ट को जल्द ठेके पर देगा पाकिस्तान, अभी भी नहीं सुधर रहे आर्थिक हालात

Sandesh Wahak Digital Desk: गहरे आर्थिक तंगहाली से जूझ रहे पाकिस्तान ने अब इस्लामाबाद एयरपोर्ट को ठेके पर देने का फैसला किया है, वहीं पाकिस्तान के एविएशन मिनिस्टर ख्वाजा साद रफीक ने संसद में इसकी जानकारी दी है। आगे उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के ऑपरेशन को बेहतर करने के लिए इसे 15 साल के लिए प्राइवेट कंपनियों को ठेके पर दिया जाएगा।

वहीं साद रफीक ने ये साफ किया है कि इसका मतलब ये नहीं है कि सरकार एयरपोर्ट को बेच रही है, बल्कि अच्छे ऑपरेटर को एयरपोर्ट के काम में शामिल करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। वहीं पाकिस्तान के एविएशन मिनिस्टर ने कहा है कि एयरपोर्ट को ठेके पर देने से पाकिस्तान का सरकारी खजाना बढ़ेगा।

बता दें पाकिस्तान में काफी समय से फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व घट गया था, जिसके चलते सरकार को अपने जरूरी खर्चे भी कम करने पड़ रहे थे। बता दें कि पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार 8.73 बिलियन डॉलर हो गया है, जो पिछले 9 महीनों के मुकाबले सबसे ज्यादा है।

Also Read: Russia Ukarine War: US के खतरनाक क्लस्टर बमों से रूस पर भारी पड़ रहा यूक्रेन

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.