इन शहरों में घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए अपने शहर का भाव

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में गिरावट दर्ज की गई है। WTI क्रूड ऑयल का भाव 0.4 फीसदी गिरकर 78.92 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.7 फीसदी गिरा है। यह 82.88 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है।

इसी बीच तेल कंपनियों ने नए रेट भी जारी कर दिए हैं। आइए जानते हैं किन किन शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कितना परिवर्तन हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल एवं डीजल का भाव स्थिर हैं। इसके अतिरिक्त, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई एवं अन्य महानगरों में तेल के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। हालांकि कुछ शहरों जैसे नोएडा, गुरुग्राम आदि स्थानों पर पेट्रोल और डीजल के दामों में परिवर्तन हुआ है।

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के नए भाव:-

दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई- पेट्रोल 102.73 रुपये, डीजल 94.33  रुपये प्रति लीटर

ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम:-

पेट्रोल डीजल का रोज का भाव आप SMS के माध्यम से भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर एवं बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोर्ड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर दाम पता कर सकते हैं।

Also Read :- बढ़ती गर्मी से GDP को होगा नुकसान, अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा दबाव

Get real time updates directly on you device, subscribe now.