पीएम मोदी ने मंत्रियों को दी सलाह, बोले- अयोध्या ना जाएं

Sandesh Wahak Digital Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कैबिनेट मंत्रियों को सलाह दी है और कहा है कि वे अभी अयोध्या रामलला के दर्शन करने ना जाएं। वहीं आज हुई कैबिनेट की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने सभी कैबिनेट सहयोगियों को फिलहाल अयोध्या राम मंदिर का दौरा करने से परहेज करने की सलाह दी है।

बता दें कि रामलला के दर्शन करने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही है जिसे संभालना प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है, वहीं भीड़ को नियंत्रित करने में परेशानी हो रही है।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर प्रशासन को एहतियात बरतने को कहा है। बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद हर कोई उनकी एक झलक पाने को बेताब है, जहां देश के कोने-कोने से काफी संख्या में लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं।

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी, वहीं इसे लेकर आज हुई कैबिनेट की बैठक में कैबिनेट की ओर से धन्यवाद प्रस्ताव पास किया गया।

आपको बता दें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कैबिनेट में इसका प्रस्ताव रखा था, जहां कैबिनेट की बैठक में पीएम मोदी ने राम मंदिर के उद्धाटन को लेकर मंत्रियों से पूछा कि जनता में क्या संदेश गया है तो सभी मंत्रियों ने लोगों को लेकर अपना फीडबैक पीएम को दिया।

इसके बाद पीएम मोदी ने कैबिनेट के सभी मंत्रियों को से कहा कि भीड़ के कारण फरवरी में अयोध्या में रामलला के दर्शन करने जाने से परहेज करें, ताकि प्रोटोकॉल के चलते आम श्रद्धालुओं को दर्शन में कोई समस्या ना हो। जानकारी के अनुसार सभी मंत्री मार्च के महीने में राममंदिर के दर्शन के लिए जा सकते हैं।

Also Read : CM ममता बनर्जी की कार का हुआ एक्सीडेंट, सिर में लगी चोट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.