पीएम मोदी संविधान बदल देंगे, खुद को राजा घोषित कर देंगे: AAP

आम आदमी पार्टी (आप) ने दावा कि यदि विपक्षी पार्टियां 2024 के लोकसभा चुनाव में एकजुट नहीं हुईं तो संभव है कि ‘अगली बार देश में चुनाव ही न हो’।

Sandesh Wahak Digital Desk: आम आदमी पार्टी (AAP) ने दावा कि यदि विपक्षी पार्टियां 2024 के लोकसभा चुनाव में एकजुट नहीं हुईं तो संभव है कि ‘अगली बार देश में चुनाव ही न हो’। दिल्ली सरकार के मंत्री और ‘आप’ नेता सौरभ भारद्वाज (AAP leader Saurabh Bhardwaj) ने संवाददाता सम्मेलन में यह दावा भी किया कि यदि नरेन्द्र मोदी 2024 में फिर से प्रधानमंत्री चुने जाते हैं तो संभावना है कि वह संविधान को बदल दें और जब तक वह जीवित रहें तब तक के लिए खुद को देश का ‘राजा’ घोषित कर दें।

पटना में 23 जून को होने वाले विपक्षी दलों की बैठक के लिए आप के मुद्दों के बारे में पूछे जाने पर भारद्वाज ने कहा, अब बड़ा मुद्दा यह है कि यदि विपक्षी दल एक साथ आकर (2024 का चुनाव) नहीं लड़ते हैं, तो संभव है कि अगली बार देश में चुनाव न हो। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा विपक्ष को रौंद रही है।

देश के राजा होंगे पीएम मोदी- सौरभ भरद्वाज

उन्होंने कहा, जिस तरह से विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ सीबीआई, ईडी और आय कर विभाग के छापे मारे जा रहे हैं और उन्हें सलाखों के पीछे डाला जा रहा है, ऐसी संभावना है कि यदि नरेन्द्र मोदी 2024 में (फिर से) प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह संविधान को बदल देंगे और घोषणा करेंगे कि जब तक वह जीवित हैं, वह इस देश के राजा रहेंगे।

बता दें, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 23 जून को आयोजित विपक्षी दलों की बैठक में भाजपा विरोधी दल लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार करेंगे।

सौरभ भरद्वाज के आरोपों पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भारद्वाज के दावों को ‘मूर्खतापूर्ण’ और ‘बचकाना’ करार दिया है। उन्होंने कहा, बचकाने आरोप लगाने के बजाय भारद्वाज को बताना चाहिए कि उनकी पार्टी उन पार्टियों और नेताओं को भी गले लगाने के लिए इतनी बेताब क्यों है, जिन्हें केजरीवाल गाली देते थे और उनके भ्रष्ट होने के आरोप लगाते थे।

Also Read: सपा-आरएलडी गठबंधन पर सस्पेंस बरक़रार, समीकरण साधने में जुटी भाजपा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.