पीएम मोदी आज देंगे चुनावी सौगात, इन राज्यों में होगा योजनाओं लोकार्पण और शिलान्यास

Sandesh Wahak Digital Desk: राजस्थान और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों का ऐलान होने में अब कुछ दिन ही बाकी हैं, वहीं इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन राज्यों की ओर अपना रुख तेज कर दिया है। जहाँ एक बार फिर पीएम मोदी आज दोनों राज्यों का दौरा करने वाले हैं, वहीं पीएम मोदी दोनों राज्यों में 17,600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री राजस्थान में लगभग 5,000 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह परियोजनाएं सड़क, रेल, एविएशन, हेल्थ और उच्च शिक्षा क्षेत्रों से संबंधित हैं। वहीं पीएम मोदी आईआईटी, जोधपुर के कैंपस को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और इसके साथ ही जोधपुर हवाई अड्डे पर नये टर्मिनल भवन और वहां स्थित एम्स ‘ट्रॉमा सेंटर और क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक’ की आधारशिला रखेंगे।

राजस्थान के बाद पीएम मोदी मध्य प्रदेश के जबलपुर पहुंचेंगे और वहां 12,600 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। यह परियोजनाएं सड़क, रेल, गैस पाइपलाइन, आवास और स्वच्छ पेयजल जैसे क्षेत्रों से संबंधित हैं। पीएम मोदी इंदौर में लाइट हाउस परियोजना के तहत निर्मित 1,000 से अधिक घरों का उद्घाटन करेंगे।

पीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार व्यक्तिगत घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने की दिशा में एक कदम उठाते हुए मंडला, जबलपुर और डिंडोरी जिलों में 2,350 करोड़ रुपये से अधिक की कई जल जीवन मिशन परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। प्रधानमंत्री सिवनी जिले में 100 करोड़ रुपये से अधिक लागत की जल जीवन मिशन परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

Also Read: ‘कोई चिंता नहीं करनी है’, संजय सिंह के पिता को गले लगाकर बोले RJD सांसद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.