यूपी के सांसदों से आज मिलेंगे पीएम मोदी, दस दिन चलेगा मंथन

Sandesh Wahak Digital Desk : आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश के पश्चिम हिस्से, कानपुर, बृज, बुंदेलखंड, पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के 83 सांसदों से मिलेंगे। वहीं यह मुलाकात दो चरणों में शाम 6.30 और 7.30 बजे होगी, जहाँ पहली बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और दूसरी बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शिरकत करेंगे।

वहीं इस दौरान 21 केंद्रीय मंत्री मेजबानी करेंगे। दूसरी ओर जब NDA के सांसद क्षेत्रवार प्रधानमंत्री से मिल रहे हैं। 18 जुलाई को नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस के 25 साल पूरे होने पर घटक के 39 दलों की बैठक हुई थी, इन बैठकों के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 2024 के आम चुनाव को लेकर रणनीति तैयार कर सकते हैं।

दूसरी ओर भाजपा ने NDA के 430 सांसदों को 11 क्लस्टर्स (क्षेत्रों) में बांटा है। दूसरी ओर मोदी और सांसदों के बीच बैठकों की तैयारी केंद्रीय मंत्री संजीव बालयान, बीएल वर्मा, धर्मेंद्र प्रधान और शांतनु ठाकुर कर रहे हैं। तीसरे और चौथे क्लस्टर्स के सांसदों के साथ मोदी की बैठक 2 अगस्त को होगी। इसमें उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और अवध, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, पुडुचेरी, अंडमान और निकोबार और लक्षद्वीप से 96 सांसद शामिल होंगे।

Also Read: UP Politics : भाजपा के बूथ मैनेजमेंट के जवाब में सपा की नई रणनीति

Get real time updates directly on you device, subscribe now.