PMKSN: लोस चुनाव से पहले किसानों को बड़ा तोहफा दे सकते हैं PM मोदी, अन्नदाताओं को जोड़नेपर भी विचार

PM Kisan Samman Nidhi: आगामी लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) से पहले पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देश के किसानों को बड़ी सौगात दे सकते हैं. इकोनॉमिक टाइम्स अखबार के मुताबिक, किसानों को दी जाने वाली सम्मान निधि में दो हजार रुपए का इजाफा किया जा सकता है. इससे किसानों को साल में 8 हजार रुपए मिलेंगे. अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Prime Minister Kisan Samman Nidhi) के तहत छोटे और मझोले किसानों को हर साल 6 हजार रुपए दिए जाते हैं.

इकोनॉमिक टाइम्स अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि ज्यादा से ज्यादा किसानों को किसान सम्मान निधि (Kisan Samman Nidhi)के दायरे में लाने के लिए नियमों में कुछ छूट भी दिए जाने पर विचार किया जा रहा है.

बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत इस साल का बजट 60 हजार करोड़ रुपए का है. अगर किसान सम्मान निधि में दो हजार रुपए की बढ़ोतरी की जाती है, तो किसान सम्मान निधि का बजट 20 हजार करोड़ रुपए बढ़कर 80 हजार करोड़ रुपए हो सकता है.

इसके अलावा, गरीबों को मुफ्त अनाज दिए जाने की योजना को भी मोदी सरकार (Modi Government) अगले साल तक बढ़ा सकती है. वहीं, कुछ अन्य योजनाओं के जरिए भी गरीब वर्ग को राहत देने पर विचार किया जा रहा है. मोदी सरकार ने पहले ही उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस के हर सिलेंडर पर 300 रुपए की छूट देने का फैसला किया है. इससे गरीब महिलाओं को रसोई गैस अब 400 रुपए प्रति सिलेंडर की दर पर मिल रही है.

 

Also Read: पीएम मोदी कल करेंगे उत्तराखंड का दौरा, दे सकते हैं बड़ी सौगात

Get real time updates directly on you device, subscribe now.