Australian Open के फाइनल में हारे प्रणय, चीनी खिलाड़ी ने दी मात

Sandesh Wahak Digital Desk: दुनियाभर के बैडमिंटन खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में एक-दूसरे का सामना कर रहे थे, वहीं इस टूर्नामेंट का आज फाइनल दिन था। जहां एक मुकाबले में भारत के एचएस प्रणय के सामने चीन के वेंग होंग यांग थे। वहीं इस मैच में एक टक्कर के मुकाबले के बाद एचएस प्रणय को हार का सामना करना पड़ा।

एचएस प्रणय को पुरुष एकल के फाइनल में चीन के वेंग होंग यांग से तीन गेम तक चले रोमांचक मैच में हार का सामना करना पड़ा, वहीं 31 वर्षीय प्रणय ने पहला गेम गंवाने के बाद अच्छी वापसी की लेकिन निर्णायक गेम में वह पांच अंक की बढ़त का फायदा नहीं उठा पाए और विश्व में 24वें नंबर के खिलाड़ी वेंग से 9-21, 23-21, 20-22 से हार गए।

बता दें इन दोनों खिलाड़ियों के बीच इससे पहले केवल एक मुकाबला हुआ था, जहाँ प्रणय ने उस मैच में तीन गेम में जीत दर्ज करके मलेशिया मास्टर्स का खिताब जीता था। वहीं वर्ल्ड रैंकिंग में 9वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने सेमीफाइनल में अपने ही देश के प्रियांशू राजावत को मात दी थी, जहाँ 21 साल के राजावत को सिर्फ 43 मिनट के मुकाबले में हरा दिया। वहीं उन्होंने इस मैच को 21-18, 21-12 से खत्म करते हुए अपने नाम किया।

Also Read: IND vs WI: भारत खेलेगा आज दूसरा T-20, जीत पर रहेंगी निगाहें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.