कांग्रेस पर फिर भड़के प्रशांत किशोर, बोले- 40 सालों तक बिहार को किया गया बर्बाद

Sandesh Wahak Digital Desk: चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला, जहाँ उन्होंने सीतामढ़ी में कहा कि राहुल गांधी को बिहार से क्या मतलब है? आप बताइए जरा कि राहुल गांधी को बिहार में पिछली बार कब देखा था? बिहार के मुद्दे पर आपने कभी बोलते हुए सुना? कांग्रेस ने तो 40 सालों तक बिहार को बर्बाद किया है।

यही वजह है कि बिहार की जनता ने इतनी समझदारी दिखाई कि कांग्रेस को बिहार से पूरे सिरे से काटकर फेंक दिया। वहीं उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस का बिहार में कोई नाम लेने वाला नहीं है। कई बार मुझसे कहते हैं कि आप कांग्रेस की शिकायत नहीं करते हैं। कांग्रेस ने जो बिहार में गलती की उसका खामियाजा उन्होंने भुगता।

दूसरी ओर प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में कांग्रेस साल 1990 तक रूलिंग पार्टी हुआ करती थी, आज कांग्रेस का 5 फीसदी वोट बिहार में नहीं है। बिहार में 1990 के बाद से जो 3 दल हैं पिछले 32 सालों से बिहार को चला वो रहे हैं, लालू, नीतीश और बीजेपी तो इन तीनों पर सवाल नहीं खड़ा करेंगे, तो क्या शिवसेना पर सवाल खड़ा करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि जो आदमी अपने जीवन में बिहार के चार जिलों का नाम नहीं जानता है उससे क्या सवाल करें? कांग्रेस है कहीं बिहार में? आप कहेंगे कि हम कांग्रेस पर टिप्पणी क्यों नहीं कर रहे हैं? शिवसेना पर टिप्पणी नहीं कर रहे हैं, जेएमएम पर टिप्पणी नहीं कर रहे हैं, ये पार्टियां भी तो बिहार में चुनाव लड़ती हैं।

Also Read: अखिलेश ने दिखाई BJP को परिवारवाद की तस्वीर, योगी के मंत्री ने दिया यह जवाब

Get real time updates directly on you device, subscribe now.