पीएम मोदी के ‘85 फीसदी’ वाले बयान पर प्रियंका गांधी का पलटवार, भाजपा सरकार लगाया ये आरोप

Sandesh Wahak Digital Desk: पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए रविवार को कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी का नाता ‘85 प्रतिशत कमीशन’ से रहा है और हजारों करोड़ों रुपये के घोटाले के सिलसिले में ‘शाही परिवार’ जमानत पर है। इस पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर जोरदार हमला बोला।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भाजपा सरकार पर उसके “झूठ और धोखे” के लिए निशाना साधते हुए कहा कि ‘इसने राज्य में इतना खराब शासन किया कि इसे 40 प्रतिशत कमीशन सरकार का तमगा मिल गया’।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र की सीमा से सटे बेलगावी जिले में यहां एक जनसभा में कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारी पार्टी ने मुख्य आंगनवाड़ियों में मेरी बहनों के लिए मानदेय 15,000 रुपये प्रतिमाह और लघु आंगनवाड़ियों में महिलाओं के लिए मानदेय बढ़ाकर 10,000 रुपये प्रतिमाह करने का फैसला किया है। आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाकर 8,000 रुपये प्रतिमाह किया जाएगा और मध्याह्न भोजन के लिए काम करने वालों को 5,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सत्ता में आती है। तो बड़े आंगनवाड़ी केंद्रों की महिला कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रतिमाह, जबकि लघु-आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया जाएगा।

वाड्रा ने मुख्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को उनकी सेवानिवृत्ति पर या दुर्घटना के कारण मृत्यु होने की स्थिति में उनके नामित को तीन लाख रुपये और लघु आंगनवाड़ियों में काम करने वालों को दो लाख रुपये देने का वादा भी किया।

कर्नाटक में 10 मई को मतदान होगा, जिसके नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे।

Also Read :- कर्नाटक में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी, बोले- ‘शाही परिवार’ से उठा जनता का भरोसा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.