जेल में बंद सपा MLA Irfan Solanki के करीबियों की इतने करोड़ की संपत्ति कुर्क

MLA Irfan Solanki: उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्नाव की जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर एजाज उर्फ ​​अज्जन और बिल्डर वसी की करीब 30 करोड़ रुपये की 30 बीघा जमीन को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया है। अज्जन और वसी जेल में बंद समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता एवं विधायक इरफान सोलंकी (MLA Irfan Solanki) के करीबी सहयोगी हैं।

विधायक सोलंकी की भाभी शाहीना का 75 लाख रुपए का एक फ्लैट, दो हथियार और एक कार भी जब्त की गई है। वित्तीय लेनदेन को रोकने के लिए कुछ बैंक खातों को भी सीज किया गया है। फीलखाना थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि 10 फरवरी से अब तक 90 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति कुर्क की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी के बीच कुर्की की कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया, “हमने एजाज उर्फ ​​अज्जन एवं उसके बेटे असद एजाज के स्वामित्व वाली तीन करोड़ रुपये की तीन बीघा जमीन और बिल्डर वसी एवं उसके बेटे अब्दुर रहमान की 27 करोड़ रुपये की 27 बीघा जमीन सहित दो संपत्तियां जब्त की हैं।

भाई रिजवान सोलंकी की एक कार और दो हथियार भी जब्त

दोनों वर्तमान में कानपुर जेल में बंद हैं।” उन्होंने बताया कि पुलिस ने आशियाना कॉलोनी में ब्लॉक नंबर पांच स्थित एक फ्लैट को सील कर दिया है और सपा विधायक के जेल में बंद भाई रिजवान सोलंकी की एक कार और दो हथियार भी जब्त कर लिए हैं।

सिंह ने कहा कि रिजवान के दो बैंक खातों को भी सीज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इरफान सोलंकी एवं रिजवान सोलंकी के अलावा बिल्डर शौकत उर्फ ​​पहलवान, एजाज उर्फ ​​अज्जन, बिल्डर वसी, पार्षद मन्नू रहमान, पूर्व पार्षद मोहम्मद मुरसलीन उर्फ ​​भोलू, मोहम्मद शरीफ और इस्राइल उर्फ ​​आटेवाला सहित उनके सहयोगियों की तीन दर्जन से अधिक संपत्तियों की पहचान की गई है।

 

Also Read: माफिया Atiq और अशरफ से ATS करेगी पूछताछ, प्रयागराज पहुंची टीम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.