पंजाब : धनशोधन के मामले में कांग्रेस नेता के परिसरों पर ईडी की रेड, खंगाले जा रहे दस्तावेज

Sandesh Wahak Digital Desk :  ईडी ने धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस नेता भारत भूषण आशु और कुछ अन्य लोगों से संबंधित ठिकानों पर बृहस्पतिवार को छापेमारी की।

सूत्रों के मुताबिक, ईडी अधिकारी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत लुधियाना और आसपास के लगभग 10 ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं।

ईडी, खाद्य सामग्री की खरीद एवं परिवहन के ठेके में बिचौलियों के माध्यम से कथित तौर पर रिश्वत लेने, खाद्य सामग्री की गुणवत्ता और शर्तों में कथित अनियमितताओं के आरोपों की जांच कर रहा है।

पंजाब सतर्कता ब्यूरो की प्राथमिकी के आधार पर पीएमएलए मामला दर्ज किया गया था। आशु, पंजाब में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के पूर्व मंत्री हैं।

Also Read : हिमाचल के कुल्लू में बड़ा हादसा, कई मकान अचानक से ढहे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.