यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने रद्द की भारत की सदस्यता, भारतीय कुश्ती संघ पर पड़ेगा यह असर

Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर स्पोर्ट्स जगत से सामने आ रही है, जहाँ यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता को रद्द कर दिया है। दूसरी ओर इस फैसले के बाद 16 से 22 सितंबर के बीच सर्बिया में होने वाले पुरुषों के वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप में भी भारतीय पहलवान भारतीय झंडे के तले नहीं खेल पाएंगे। जानकारी के अनुसार भारतीय महिला पहलवानों ने कुश्ती फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया था।

जिसके बाद इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन ने फेडरेशन को भंग करते हुए एडहॉक कमेटी का गठन किया था और चुनाव कराने की जिम्मेदारी सौंपी थी। दूसरी ओर एडहॉक कमेटी ने 12 अगस्त को चुनाव की तारीख तय थी लेकिन चुनाव से एक दिन पहले हरियाणा कुश्ती संघ की ओर से पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में चुनाव न कराए जाने को लेकर सवाल उठाया गया था। ठीक इसके बाद कोर्ट ने चुनाव को टालने के आदेश दिए थे।

जानकारी के अनुसार डब्ल्यूएफआई के शासी निकाय में 15 पदों के लिए चुनाव 12 अगस्त को होने वाले थे। सोमवार को उत्तर प्रदेश से भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह सहित चार उम्मीदवारों ने इस पद के लिए नामांकन दाखिल किया था। वहीं चंडीगढ़ कुश्ती संस्था के दर्शन लाल को महासचिव पद के लिए नामांकित किया गया था, जबकि उत्तराखंड के एसपी देसवाल को बृज भूषण शिविर से कोषाध्यक्ष के लिए नामांकित किया गया था। अब चुनाव में हुई देरी के चलते युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता रद्द कर दी है।

Also Read: विश्वकप क्वालीफायर में मलेशिया के खिलाफ आगाज करेगा भारत, देखने को मिल सकता है कड़ा मुकाबला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.