सत्यम् शिवम् सुंदरम् लिख राहुल गांधी ने पढ़ा यह भाषण, चारों तरफ हो रही तारीफ

Sandesh Wahak Digital Desk : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने हिंदू धर्म को लेकर डेढ़ पन्ने का एक लेख लिखा है, जहाँ राहुल गांधी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर ये लेख शेयर किया है, जिसमें उन्होंने हिंदू होने के असल मायने समझाए हैं। वहीं लेख में लिखा है कि हिंदू वही है, जिस शख्स में अपने डर की तह में जाकर महासागर को सत्यनिष्ठा से देखने का साहस है, इस लेख के टाइटल में कांग्रेस नेता ने लिखा है सत्यम् शिवम् सुंदरम्।

इसके साथ ही राहुल गांधी ने लेख में कहा है कि निर्बल की रक्षा का कर्तव्य ही धर्म है, जहाँ हिंदू अपने अस्तित्व में समस्त चराचर को करुणा और गरिमा के साथ उदारतापूर्वक आत्मसात करता है, क्योंकि वह जानता है कि जीवनरूपी इस महासागर में हम सब डूब-उतर रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कियह कहना कि हिंदू धर्म केवल कुछ सांस्कृतिक मान्यताओं तक सीमित है उसका अल्प पाठ होगा, किसी राष्ट्र या भूभाग विशेष से बांधना भी उसकी अवमानना है।

वहीं राहुल ने आगे लिखा है भय के साथ अपने आत्म के सम्बंध को समझने के लिए मनुष्यता द्वारा खोजी गई एक पद्धति है। जहाँ हिन्दू धर्म यह सत्य को अंगीकार करने का एक मार्ग है, वहीं यह मार्ग किमी एक का नहीं है, मगर यह हर उस व्यक्ति के लिए सुलभ है जो इस पर चलना चाहता है। सत्य और अहिंसा की शक्ति से संसार की सबसे असहाय पुकारों को सुनना और उनका समाधान ढूंढना ही हिंदू का धर्म है।

Also Read: भारत में बंद हुआ अफगानी दूतावास, जानिए इसका कारण

Get real time updates directly on you device, subscribe now.