भगवा जलेगा, फ्री कश्मीर जैसे विवादित नारों से पटा JNU, माहौल बिगाड़ने की कोशिश

Sandesh Wahak Digital Desk : ताजा खबर देश की राजधानी दिल्ली से है, जहाँ जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय कैंपस में कुछ अज्ञात लोगों ने विवादित नारे लिख दिए हैं। वहीं दीवारों पर “फ्री कश्मीर” और “भगवा जलेगा” जैसी आपत्तिजनक बातें लिख दी गई है, वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से फिलहाल इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

JNU controversy
JNU controversy

इसके साथ ही कैंपस की कुछ दीवारों पर सीएए-एनआरसी पर क्रॉस के निशाने लगाए गए हैं और तेरी कब्र खुदेगी जैसी विवादित नारे लिखे गए हैं। बता दें इस तरह के मामले विश्वविद्यालय में पहली बार सामने नहीं आए हैं, जहाँ पिछले साल कथित रूप से कुछ स्टूडेंट्स ने “फ्रीडम ऑफ कश्मीर” जैसे पोस्टर लगा दिए थे।

“फ्रीडम ऑफ कश्मीर, फ्री फिलिस्तीन, राइट टू सेल्फ डिटरमिनेशन, लॉन्ग लिव, डीएसयू” जैसी विवादित बातें लिख दी गई थी, वहीं हालिया मामला स्कूल ऑफ लैंग्वेज बिल्डिंग-II का है, जहां विवादित नारे लिखे गए हैं। इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन से फिलहाल कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि देश में अभी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को वापस लाने की बात हो रही है और यह अपने कश्मीर की आजादी की बात कर रहे हैं। इन्हें पता नहीं किस गलतफहमी में यह लोग जीते हैं, आगे उन्होंने कहा कि मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि जिन लोगों ने इस तरह की बातें लिखी हैं उन पर कानूनी कार्रवाई हो।

Also Read: सत्यम् शिवम् सुंदरम् लिख राहुल गांधी ने पढ़ा यह भाषण, चारों तरफ हो रही तारीफ

Get real time updates directly on you device, subscribe now.