गहलोत सरकार ने 40 लाख महिलाओं को बांटे फ्री स्मार्टफोन, राहुल गांधी ने दिया पहला मोबाइल

Sandesh Wahak Digital Desk : राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत आज (10 अगस्त) को इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का शुभारंभ कर दिया है। इसके लिए सीएम गहलोत प्रदेश में 400 से ज्यादा मोबाइल वितरण कैंप का उद्घाटन करेंगे। जन आधार कार्ड धारक परिवारों की युवतियों-महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगी। इस योजना के तहत सरकार ने 1.35 करोड़ महिलाओं को फ्री में मोबाइल फोन देने का लक्ष्य रखा है। इस योजना के पहले चरण में प्रदेश की 40 लाख महिलाओं को मुफ्त में स्मार्टफोन वितरण करने की घोषणा की गई है।

 

1.40 करोड़ महिलाओं को मिलेगा मुफ्त स्मार्टफोन

हालांकि इस योजना की घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीते साल ही कर दी थी, लेकिन राहुल गांधी ने बांसवाड़ा में योजना की शुरुआत की। प्रदेश की तकरीबन 1.40 करोड़ महिलाओं को इंदिरा गांधी मुफ्त स्मार्ट फोन योजना के अंर्तगत फ्री में स्मार्टफोन वितरण किया जाएगा। इस योजना के पहले चरण की शुरुआत आज गुरुवार के दिन से की जा रही है।

पहले चरण में बेटियों को दिया जाएगा मुफ्त स्मार्टफोन

बताया जा रहा है कि पहले चरण में इस स्मार्टफोन का वितरण ऐसे परिवारों में किया जाएगा। जिनकी बेटियां सरकारी स्कूल की दसवीं या बारहवीं कक्षा में अभी पढ़ाई कर रही हैं। इसके अलावा प्रदेश की ऐसी बेटियां को पहले चरण में इस योजना के तहत मुफ्त स्मार्टफोन का वितरण किया जाएगा। जो उच्च शिक्षण के लिए महाविद्यालय, आईटीआई या पॉलिटेक्निक संस्थानों में पढ़ने जाती हैं।

इंटरनेट के लिए दिए जाएंगे प्रति वर्ष 900 रुपए

वहीं इस योजना के पहले चरण के दूसरे फेज में प्रदेश की एकल एवं पेंशन पाने वाली महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। जिसके तहत इन्हें भी स्मार्टफोन दिए जाने का ऐलान किया गया। इसके साथ ही मनरेगा में साल 2022-23 में 100 दिन काम करने वाले परिवारों को भी इस योजना के तहत मुफ्त स्मार्टफोन वितरण किए जाएंगे। इसके अलावा इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 50 दिन से अधिक काम करने वाले परिवारों को भी दूसरे फेज में मुफ्त स्मार्टफोन दिए जाएंगे। इसके साथ ही राज्य सरकार इंटरनेट नेटवर्क योजना के तहत अप्रैल 2024-2025 में इंटरनेट की सुविधा प्रदान करने के लिए प्रति वर्ष 900 रुपये भी इन महिलाओं के खाते में ट्रांसफर करने की घोषणा की है।

Also Read : राहुल गांधी के बयान पर स्मृति ईरानी का पलटवार महज खिसियाहट: इमरान प्रतापगढ़ी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.