राहुल गांधी के बयान पर स्मृति ईरानी का पलटवार महज खिसियाहट: इमरान प्रतापगढ़ी

Sandesh Wahak Digital Desk : लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। इस सिलसिले में राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला भी बोला। ऐसे में राहुल गांधी के भाषण पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिलने का सिलसिला भी जारी है।

कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने राहुल गांधी का समर्थन करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार की पोल खोल दी। भेद खुलने से बीजेपी सरकार सदमे में है। इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भाषण पर स्मृति ईरानी या किसी अन्य नेता का पलटवार महज खिसियाहट भरा है।

लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण पर क्या बोली कांग्रेस?

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए राहुल गांधी ने मणिपुर हिंसा का मुद्दा का जिक्र किया। कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने राहुल गांधी को सलाम कहा। बता दें कि राहुल गांधी विपक्ष की तरफ से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बोल रहे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर का अब तक दौरा नहीं करने पर सवाल उठाए।

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में अपना भाषण समाप्त किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उन पर महिला सांसदों को ‘फ्लाइंग किस’ देने के गंभीर आरोप लगाए। दरअसल, राहुल गांधी ने मणिपुर पर ‘भारत माता की हत्या’ वाली बात कही। इसके बाद स्मृति ने राहुल को घेरते हुए ‘फ्लाइंग किस’ वाली बात का जिक्र किया।

Also Read : ‘इससे दिक्कत क्या है…’, राहुल गांधी की ‘फ्लाइंग किस’ पर बोलीं शिवसेना…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.