रामपुर : बीजेपी MLA को मिली Y+ कैटेगरी की सुरक्षा, आजम खान के हैं धुरविरोधी

Sandesh Wahak Digital Desk : आजम खान के धुरविरोधी माने जाने वाले बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिल गई है। आकाश सक्सेना ने आजम खान के खिलाफ कई मामले दर्ज कराए थे।

मिली जानकारी के मुताबिक आकाश सक्सेना की सुरक्षा दो घेरों के तहत होगी। जिसमें पहले घेरे में CRPF जवान और दूसरे घेरे में यूपी पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कि आकाश सक्सेना की शिकायत पर ही आजम खान से मतदान का अधिकारी छीना गया था। इस वजह से ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा में बढ़ोत्तरी की है।

आजम खान का गढ़ माने जाने वाले रामपुर में आकाश सक्सेना ने सपा उम्मीदवार आसिम रजा को हराकर पहली बार विधायक बने है। दरअसल इस सीट से खुद आजम खान विधायक चुने गए थे, लेकिन जब उन्हें एक मामले में दोषी पाया गया था, उसके बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी और उस पर उपचुनाव हुए थे।

बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने सपा नेता आजम खान के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज कराए हैं। इनमें सबसे अहम आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट और दो पैनकार्ड बनवाने के मामले हैं। भड़काऊ भाषण देने के मामले में आजम खान की विधायकी जा चुकी है। आकाश सक्सेना अब रामपुर शहर विधानसभा सीट से विधायक हैं।

वाई प्लस सुरक्षा  के बारे में जानिए

केंद्र सरकार की तरफ से मिली Y+ सुरक्षा में CRPF की एक प्लाटून मिलती है। इसमें 18 जवान शामिल होते हैं। ये जवान आधुनिक हथियारों से लैस होने के साथ ही कड़ी निगरानी भी करते हैं।

Also Read : ‘अगर अधिकारी ना सुने तो बेझिझक मुझे बताएं’, फरियादियों से बोले सीएम योगी  

Get real time updates directly on you device, subscribe now.