10 मिनट में मुकेश अंबानी की RIL को हुआ बड़ा नुकसान, जानिए कितना हुआ घाटा

Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर रिलांयस से जुड़ी हुई है, जहाँ रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर में एजीएम के बाद लगातार दूसरे दिन भी गिरावट देखने को मिल रही है, वहीं भले ही शेयरों में गिरावट मामूली गिरावट है, उसके बाद भी कंपनी के मार्केट कैप से 10 मिनट में 13 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा साफ हो गए। वहीं सोमवार को जब 2 बजे एजीएम शुरू हुआ था और मार्केट बंद होने के बाद तक कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट जारी रही, इसके साथ ही आज सुबह भी कंपनी का शेयर दिन के लोअर लेवल पर चला गया।

जानकारी के अनुसार निवेशकों को एजीएम में रिटेल और टेलीकॉम आर्म के आईपीओ का इंतजार था, वहीं मुकेश अंबानी ने दोनों में से किसी भी कंपनी के आईपीओ का जिक्र एजीएम में नहीं किया। वहीं सोमवार को कंपनी का शेयर एक फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुआ था और आज यानी मंगलवार को भी कंपनी का शेयर 0.75 फीसदी की गिरावट पर चला गया वह भी 10 मिनट के अंदर।

इसके साथ ही सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर बीएसई पर कंपनी का शेयर 0.35 फीसदी यानी 8 रुपये से ज्यादा की गिरावट के साथ 2433.90 रुपये पर कारोबार कर रहा है, वहीं मार्केट खुलने के 10 मिनट के बाद कंपनी का शेयर 2424 रुपये के साथ लोअर लेवल पर आ गया। वहीं वैसे एक दिन पहले कंपनी के शेयर 2442.55 रुपये पर बंद हुआ था, इसके साथ ही कंपनी के मार्केट कैप की बात करें तो 10 मिनट में 13 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है।

वहीं आंकड़ों पर बात करें तो एक दिन पहले जब मार्केट बंद हुआ था तो कंपनी का एमकैप 16,52,535.99 करोड़ रुपये था, वहीं जब आज कंपनी का शेयर 9 बजकर 25 मिनट पर 2424 रुपये पर आया तो कंपनी का मार्केट कैप 16,39,346.24 रुपये पर आ गया, जिसका मतलब है कि इस 10 मिनट में कंपनी के मार्केट कैप को 13,189.75 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

Also Read: देश में जल्द 5G प्लान पेश करेगा जिओ, जानिए यह बड़ा अपडेट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.