CSK Strength In IPL 2024: इन युवा सितारों पर सबकी नजर, विस्फोटक बल्लेबाजी है इनकी पहचान

CSK Strength In IPL: इसबार के आईपीएल में सभी की नज़रें 2023 की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के युवा खिलाड़ियों पर हैं. जिन्हें इस फ्रेंचाइजी ने कड़ी मशक्कत के बाद ऑक्शन में खरीदा है. तो आइये इन ख़ास खिलाड़ियों पर एक नज़र डालते हैं…

1. रचिन रविंद्र

रचिन रविंद्र सबसे पहले ICC एकदिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दौरान सुर्खियों में आए थे. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए खेलते हुए वर्ल्ड कप में 10 मैच खेले और 578 रन बनाए, जिनमें 3 शतकीय पारियां भी शामिल रहीं.

वहीं, आईपीएल 2024 के लिए CSK ने 24 वर्षीय रचिन को 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा है. रविंद्र अभी तक अपने टेस्ट करियर में 6 मैच खेलकर 433 रन बनाने के अलावा 10 विकेट भी ले चुके हैं. वहीं, 25 वनडे मैचों में उन्होंने 820 रन बनाने के अलावा 18 विकेट भी चटकाए हैं. रविंद्र का यही ऑल-राउंड प्रदर्शन उन्हें आईपीएल 2024 में CSK का स्टार खिलाड़ी बना सकता है.

2. अवनीश राव अरावेली

अवनीश राव अरावेली को CSK ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा है. अवनीश अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे, लेकिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. हालांकि, इससे पहले जूनियर लेवल क्रिकेट में खेली गई 183 रन की पारी के कारण उन्होंने सबका ध्यान खींचा था. अवनीश एक विकेटकीपर हैं. और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में उन्हें महेंद्र सिंह धोनी से काफी कुछ सीखने को मिल सकता है.

3. समीर रिज़वी

समीर रिज़वी आईपीएल 2024 के ऑक्शन में ऐसे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने अभी तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है. उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.4 करोड़ रुपये में खरीद कर सबको भौंचक्का कर दिया था. समीर कुछ महीने पहले हुई सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023-2024 में यूपी के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी करने के कारण चर्चाओं में आए थे. वो टूर्नामेंट में यूपी की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.

Also Read: Wasim Akram On David Miller: पैसों के लिए इस खिलाड़ी ने टाल दी अपनी शादी, पूर्व क्रिकेटर ने किया बड़ा खुलासा

बता दें कि समीर ने टूर्नामेंट में 7 मैच खेलकर 69.25 की औसत से 277 रन बनाए थे. इसके अलावा वो UP टी20 लीग में भी अच्छा कर चुके हैं, जहां उनके बल्ले से 10 मैचों में 455 रन निकले थे. अब CSK को भी उनसे वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.