RCB vs CSK Opening Match: जीत के साथ आगाज करना चाहेगी CSK, ‘किंग कोहली’ के फॉर्म पर रहेगी सबकी नजर

RCB vs CSK Opening Match: स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की मौजूदगी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का सामना इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सत्र के पहले मैच में शुक्रवार को महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स से होगा, तो दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट की सौगात मिलने की गारंटी रहेगी. हालांकि, दोनों टीमों के सामने कई यक्षप्रश्न टूर्नामेंट से पहले ही खड़े हैं.

पांच बार की चैम्पियन पिछली विजेता चेन्नई की नजरें रिकॉर्ड छठे खिताब पर है. तो वहीं, दूसरी ओर महिला प्रीमियर लीग में अपनी टीम के खिताब जीतने के बाद अब आरसीबी की पुरूष टीम भी इस कमी को पूरा करना चाहेगी. लेकिन दोनों टीमों के सामने ऐसे कई सवाल हैं, जिनके जवाब फिलहाल मिलते नज़र नहीं आ रहे हैं.

चेन्नई की कमान 42 साल के एमएस धोनी के पास है, जो इस उम्र में भी सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से है. क्रिकेट की गजब की समझ रखने वाला उनका दिमाग पहले की तरह ही चुस्त है. लेकिन उम्र के साथ बतौर बल्लेबाज उनकी चपलता में कमी आई है. ऐसे में युवाओं पर अच्छे प्रदर्शन की जिम्मेदारी होगी.

अंगूठे की चोट के कारण आईपीएल के शुरूआती मैचों से बाहर डेवोन कोंवे की जगह न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र ने ली है. वहीं, मध्यक्रम में उनके हमवतन डेरिल मिचेल होंगे। अनुभवी अजिंक्य रहाणे और युवा रूतुराज गायकवाड़ पर मध्यक्रम में रन बनाने की जिम्मेदारी होगी। गायकवाड़ ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र के लिये सर्वाधिक रन बनाये थे.

चेन्नई की ताकत उसके हरफनमौला और स्पिनर हैं. जो चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर कहर बरपा सकते हैं. रविंद्र जडेजा, मिचेल सेंटनेर, मोईन अली, रविंद्र, महीष तीक्षणा की गेंदबाजी यहां बेहद असरदार साबित होगी। सीएसके के पास दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर जैसे कुशल तेज गेंदबाज भी हैं.

हालांकि, श्रीलंका के मथीषा पथिराना का खेलना संदिग्ध है, जिन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 श्रृंखला के दौरान चोट लगी थी.

बता दें कि आरसीबी ने इस मैदान पर चेन्नई को साल 2008 से नहीं हराया है. दो महीने के ब्रेक के बाद मैदान पर लौट रहे विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसी पर रन बनाने की जिम्मेदारी होगी। वहीं, कैमरन ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल पर भी सबकी नज़रें हैं.

तेज गेंदबाजों में उनके पास मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्युसन, अलजारी जोसेफ, आकाश दीप और रीसे टॉपली हैं. स्पिन गेंदबाजी में वानिंदु हसरंगा की कमी महसूस होगी। लेकिन मैक्सवेल के पास अनुभव है.

टीमें:- चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), मोईन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, रूतुराज गायकवाड़, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, अजिंक्य रहाणे, शाइक रशीद, मिचेल सेंटनेर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधू, प्रशांत सोलंकी, महीष तीक्षणा, रचिन रविंद्र , शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, मुस्ताफिजूर रहमान, अवनीश राव अरावेली.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : फाफ डु प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाख, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीसे टॉपली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अलजारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्युसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान.

मैच का समय : रात आठ बजे से.

Also Read: RCB In IPL 2024: नाम बदलने से बदलेगी किस्मत? कोहली की ‘विराट’ सेना महामुकाबले के लिए तैयार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.