Afghanistan : बैंक में हमलावर ने खुद को बम से उड़ाया, 3 लोगों की हुई मौत

Afghanistan News : अफगानिस्तान के कंधार शहर के एक निजी बैंक में एक शख्स ने गुरुवार को खुद को बम से उड़ा लिया,जहां इस आत्मघाती हमले में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार अफगानिस्तान में कंधार शहर के एक निजी बैंक में एक शख्स ने गुरुवार को खुद को बम से उड़ा लिया, जिसमें कम से तीन लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य जख्मी हो गए।

कंधार सूचना एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख इनामुल्लाह समनगनी ने बताया कि सभी पीड़ित न्यू काबुल बैंक की शाखा में अपनी मासिक तनख्वाह लेने गए थे। तालिबान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी ने भी आत्मघाती हमले की पुष्टि की। वहीं उन्होंने इस बारे में अधिक जानकारी मुहैया नहीं कराई, जहां उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

दूसरी ओर हमले की जिम्मेदारी तत्काल किसी समूह ने नहीं ली है। तालिबान के मुख्य प्रतिद्वंद्वी इस्लामिक स्टेट ने स्कूलों, अस्पतालों, मस्जिदों और शिया बहुल इलाकों में अतीत में हमले किए हैं। कंधार शहर अफगानिस्तान के शासकों के लिए आध्यात्मिक और राजनीति का केंद्र है, क्योंकि तालिबान के शीर्ष नेता मुल्ला हिबतुल्ला अखूंदजादा इसी शहर में रहते हैं और प्रमुख मुद्दों पर उनके फैसलों को काबुल में बैठे अधिकारी लागू करते हैं।

Also Read : पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह पर हमला, 2 बंदूकधारी किये गए ढेर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.