सुप्रीम कोर्ट में धारा 370 पर 2 अगस्त से रेगुलर सुनवाई, केंद्र ने दाखिल किया नया एफिडेविट

Sandesh Wahak Digital Desk: जम्मू-कश्मीर से धारा (आर्टिकल) 370 हटाने के फैसले को चुनौती देने वाली 20 से अधिक याचिकाओं पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इसमें कोर्ट ने कहा कि हम इन याचिकाओं पर 2 अगस्त से रेगुलर सुनवाई करेंगे। 

बता कि धारा 370 पर सुप्रीम कोर्ट ने तीन साल बाद सुनवाई हो रही है। इससे पहले 2020 में पांच जजों की संवैधानिक बेंच ने इस मामले की सुनवाई की थी। उस समय कोर्ट ने कहा था कि हम मामला बड़ी संवैधानिक बेंच को ट्रांसफर नहीं कर रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई के एक दिन पहले सोमवार को केंद्र ने इस मामले पर नया एफिडेविट दाखिल किया था। केंद्र ने कहा कि जम्मू-कश्मीर तीन दशकों तक आतंकवाद झेलता रहा है और इसे खत्म करने का एक ही रास्ता था- आर्टिकल 370 हटाना।

Full text of President's resolution to revoke Article 370 in Jammu and  Kashmir | India News – India TV

इस पर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि हम इन याचिकाओं पर 2 अगस्त से सुबह 10:30 बजे से सुनवाई करेंगे। हम धारा 370 पर सोमवार और शुक्रवार को छोड़कर हर दिन सुनवाई करेंगे।

चार साल से सुप्रीम कोर्ट में चल रहा मामला

केंद्र सरकार ने जम्‍मू-कश्‍मीर से 5 अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 हटा दिया था। अक्टूबर, 2020 से संविधान पीठ ही इस मामले की सुनवाई कर रही है। याचिकाओं पर सुनवाई सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अगुआई वाली पांच जजों की बेंच करेगी। इसमें जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस सूर्यकांत भी शामिल होंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.