X Audio-Video Calls : यूजर्स को मिली ऑडियो-वीडियो कॉलिंग की सुविधा, मोबाइल नंबर की नहीं पड़ेगी जरुरत

X Audio-Video Calls : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अब सभी यूजर्स ऑडियो-वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे, जहां कंपनी ने एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। बता दें X ने पिछले साल अक्टूबर में इस फीचर को रोलआउट किया था। दूसरी ओर तब इस सर्विस का इस्तेमाल प्रीमियम सब्सक्राइबर्स और IOS यूजर्स कर सकते थे।

ऐसे काम करेगा यह फीचर | X Audio-Video Calls

बता दें X (ट्विटर) पर फीचर इनेबल करने के लिए आपको सेटिंग्स पर जाना होगा, इसके बाद प्राइवेसी और सेफ्टी पर टैप करें। इसमें डायरेक्ट मैसेजेज का ऑप्शन दिखाई देगा, इस डायरेक्ट मैसेज में ऑडियो और वीडियो कॉलिंग को इनेबल करें। वहीं फीचर इनेबल होने के बाद, आप चूज कर सकते हैं कि कौन आपको कॉल कर पाएगा, कौन नहीं।

अगर आप ऑडियो कॉल को स्पीकर पर रखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ऑडियो आइकन पर टैप करना होगा, माइक्रोफोन आइकन टैप करके अपने माइक्रोफोन को म्यूट या अनम्यूट कर सकता हैं।

जल्द आएगा यह अपडेट

बता दें कंपनी के मालिक एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया ऐप एक्स पर ऑडियो-वीडियो कॉल फीचर रोलआउट किया है। जहां यह फीचर अभी केवल iOS पर उपलब्ध है और जल्द ही इसे एंड्रॉयड पर भी देखा जायेगा, इसके साथ ही प्रीमियम सब्सक्राइबर्स ऑडियो-वीडियो कॉल कर पाएंगे। वहीं अन्य यूजर्स केवल कॉल रिसीव कर पाएंगे।

ऐसे करिये ऑडियो और वीडियो कॉल | X Audio-Video Calls Process

  • सबसे पहले इनबॉक्स आइकन टैप करें, जिससे आप मैसेजेज पर डायरेक्ट हो जाएंगे।
  • अब डीएम कन्वर्सेशन पर टैप करें या न्यू कन्वर्सेशन को चालू करें।
  • अब ऑडियो या वीडियो कॉल शुरू करने के लिए फोन आइकन पर क्लिक करें।
  • वहीं अब ऑडियो कॉल शुरू करने के लिए ऑडियो कॉल पर टैप करें।
  • अब वीडियो कॉल शुरू करने के लिए वीडियो कॉल पर टैप करें।
  • जिस अकाउंट पर आप कॉल करेंगे उसे एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा।

Also Read : Byju’s Crisis : कंपनी पर 4420 करोड़ की हेराफेरी का आरोप, लगातार बढ़ रही मुश्किलें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.