रुसी राष्ट्रपति पुतिन का बड़ा दावा, बोले- कैंसर की वैक्सीन बनाने के करीब देश

Russia News : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने कहा है कि उनके देश के वैज्ञानिक जल्द ही कैंसर की वैक्सीन तैयार करने जा रहे हैं, जहां पुतिन ने मॉस्को फोरम ऑन फ्यूचर टेक्नोलॉजी प्रोग्राम के दौरान इस बारे में जानकारी दी।

पुतिन का दावा है कि कैंसर वैक्सीन जल्द ही मरीजों को उपलब्ध हो जाएगी, पुतिन ने यह खुलासा नहीं किया कि प्रस्तावित टीके कब से मिलने लगेंगे और किस प्रकार के कैंसर को होने से रोकेंगे।

टीका किस तरह से लोगों तक पहुंचाया जाएगा, इस बारे में भी उन्होंने कुछ नहीं बताया है। बता दें रूस के अलावा भी कई देश कैंसर की दवा और वैक्सीन बनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं, जहां ब्रिटिश सरकार ने जर्मनी की बायोएनटेक कंपनी के साथ कैंसर वैक्सीन के लिए करार किया है।

वहीं 2030 तक 10 हजार कैंसर रोगियों के उपचार का लक्ष्य है। अमेरिका की मॉडर्ना और मर्क कंपनी त्वचा कैंसर की वैक्सीन बना रही हैं। वहीं सितंबर 2023 में अमेरिका में कैंसर की AOH1996 नाम की दवा का ह्यूमन ट्रायल शुरू हुआ, जहां साइंटिस्ट्स का कहना है कि ये दवा शरीर के हेल्दी सेल्स को नुकसान पहुंचाए बिना ही कैंसर ट्यूमर को जड़ से खत्म कर सकती है।

Also Read : Greece : समलैंगिक विवाह को दी गयी मान्यता, संसद ने लिया ऐतिहासिक फैसला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.