पोलिंग बूथ पर सपा नेता की पिटाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Sandesh Wahak Digital Desk : यूपी में निकाय चुनाव के लिए दूसरे चरण की मतदान जारी है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें बीजेपी समर्थकों ने सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सचिव अजीम की जमकर पिटाई करते नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो को समाजवादी पार्टी के ट्वीट अकाउंट से शेयर किया गया है। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से पूरे मामले की शिकायत की है। सपा का आरोप है कि बीजेपी नेता बूथ पर कार्यकर्ताओं की पिटाई कर रहे हैं।

सपा ने कार्रवाई की मांग करते हुए ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि “कन्नौज की गुरसहायगंज नगर पालिका परिषद में भाजपाई गुंडे सपा कार्यकर्ताओं से कर रहे अभद्रता, मारपीट, निंदनीय, संज्ञान ले चुनाव आयोग और कन्नौज पुलिस निष्पक्ष मतदान हो सुनिश्चित।”

ये पूरा मामला गुरसहायगंज के सरोजिनी देवी आर्य कॉलेज का मामला है। आपको बता दें कि 38 जिलों में वोटिंग सुबह सात बजे से जारी है। दोपहर 12 बजे तक तकरीबन 18 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

Also Read :- कुशीनगर में भीषण अग्निकांड, आग लगने से 4 बच्चों सहित 5 लोगों की मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.