शाहजहांपुर: महिला कर्मचारी के साथ बदसलूकी, वीडियो वायरल होते ही लेखाकार गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk : शाहजहांपुर जिले की नगर पालिका कार्यालय में कार्यरत एक लेखाकार (अकाउंटेंट) को सहकर्मी महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद कार्रवाई की गई है।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने शनिवार को बताया कि जलालाबाद थाना क्षेत्र में स्थित नगर पालिका कार्यालय का एक वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जलालाबाद पुलिस ने मामले पर स्वत:संज्ञान लेते हुए आरोपी गफ्फार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि बाद में उसे थाने से ही जमानत दे दी गई।

वायरल वीडियो नगरपालिका कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे का बताया जा रहा है। इस वीडियो में आरोपी को कार्यालय परिसर में एक महिला सहकर्मी के साथ कई बार अलग-अलग स्थानों पर अश्लील हरकतें करते हुए देखा जा सकता है। हालांकि पीटीआई ने अपने स्तर पर वीडियो का सत्यापन नहीं किया है।

जलालाबाद नगर पालिका के अध्यक्ष शकील अहमद खान ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही आरोपी और पीड़ित महिला कर्मचारी को नोटिस जारी करके दोनों से वीडियो के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Also Read : लखनऊ: फ्री हॉलीडे बुकिंग के नाम पर लाखों की ठगी, STF ने 6 को किया…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.