Shardiya Navratri 2023: इन उपायों से करें माँ दुर्गा की पूजा, जानिए पूजाविधि

Shardiya Navratri Puja Vidhi: नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना के साथ मां की उपासना शुरू की जाती है, जहाँ मान्यता है कि इन दिनों में अगर पूरे विधि विधान के साथ मां की पूजा की जाए तो मनोकामना जल्दी पूरी होती है।

नवरात्रि (Navratri) साल में 4 बार पड़ती है- माघ, चैत्र, आषाढ़ और आश्विन, आश्विन की नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि के नाम से जाना जाता है, नवरात्रि के नौ दिनों में देवी के अलग अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है, जिसे नवदुर्गा का स्वरूप कहा जाता है। वहीं हर स्वरूप से विशेष तरह का आशीर्वाद और वरदान मिलता है, इसके साथ ही आपके ग्रहों की दिक्कतों का समापन भी होता है। बता दें नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना की जाती है।

यह है बेहद जरुरी-

नवरात्रि में माता रानी को श्रृंगार जरूर अर्पित करना चाहिए, जहाँ श्रृंगार के लिए एक लाल रंग की चुनरी, सिंदूर, इत्र, बिंदी, लाल चूड़ियां, मेहंदी, काजल, लिपस्टिक, कंघा, नेल पेंट और बाकी श्रृंगार की सामग्री की रखनी चाहिए।

नवरात्रि के पहले दिन की पूजा विधि

नवरात्रि (Navratri) के पहले दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें, वहीं इसके बाद पूजा के लिए स्थान को गंगाजल डालकर साफ करें और घर में मंदिर में दीप प्रज्वलित करें। जिसके बाद मां दुर्गा की प्रतिमा को गंगाजल से शुद्ध कर लें।

वहीं इसके बाद सबसे पहले माता रानी की प्रतिमा स्थापित करें, मां को अक्षत, सिंदूर, लाल पुष्प अर्पित करें, साथ ही फल और मिठाई माता को अर्पित करें। इसके बाद मां को अक्षत, सिंदूर, लाल पुष्प अर्पित करें, साथ ही फल और मिठाई माता को अर्पित करें, अब धूप जलाकर पूजा आरंभ करें। अंत में माता की आरती करें।

Also Read: संपादक की कलम से: महंगाई पर चिंता

Get real time updates directly on you device, subscribe now.