शॉन मार्श ने क्रिकेट को कहा अलविदा, IPL में जीती थी पहली ऑरेंज कैप

Shaun Marsh Orange Cap : के पहले सीजन ऑरेंज कैप ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी शॉन मार्श ने जीती थी लेकिन अब उन्होंने प्रोफेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का फैसला किया है। बता दें मार्श 40 साल के हो चुके हैं, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए आखिरी मुकाबला साल 2019 में खेला था।

वहीं वह घरेलू क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं, शॉन मार्श के भाई मिचेल मार्श अभी भी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से क्रिकेट खेल रहे हैं। बता दें शॉन मार्श इस समय बीबीएल में मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से क्रिकेट खेल रहे हैं, जहां उन्होंने अपने दम पर मेलबर्न की टीम को पिछला मैच जिताया था और 64 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।

वहीं इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला, वहीं मेलबर्न की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। बता दें टीम का आखिरी मैच 17 जनवरी को सिडनी थंडर के खिलाफ होना है, जो मार्श का आखिरी मैच होगा।

शॉन मार्श ने कहा कि मुझे रेनेगेड्स के लिए खेलना पसंद है, मैं पिछले पांच सालों में कुछ महान लोगों से मिला हूं और मैंने जो दोस्ती बनाई है वह जीवन भर रहेगी। बता दें टीम के साथी अच्छे हैं, वहीं फैंस सबसे ज्यादा भावुक हैं और इस सफर में मैं उनके समर्थन के लिए आभारी हूं। हमारे साथ बने रहें।

Also Read : IND Vs AFG : इंदौर में दूसरा टी-20 आज, यह है पॉसिबल प्लेइंग-11

Get real time updates directly on you device, subscribe now.