शिव नाडर विवि मामला: छात्र को हथियार की आपूर्ति करने वाले तीन गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk : शिव नाडर विश्वविद्यालय में कथित रूप से गोली मारकर एक छात्रा की हत्या करने के बाद आत्महत्या करने वाले छात्र ने नवीनभाटी नामक एक व्यक्ति से 30 हजार रुपए में पिस्तौल खरीदी थी। पुलिस ने भाटी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

दादरी थाने के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि भाटी जनपद बुलंदशहर के भोरा गांव का रहने वाला है और उसे यह पिस्तौल दिव्यांश और शेखर ने दी थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पिस्तौल बेचने के आरोप में दिव्यांश, शेखर और नवीन भाटी को गिरफ्तार किया है।

मालूम हो कि 18 मई को दिनदहाड़े शिव नाडर विश्वविद्यालय परिसर में छात्रा स्नेहा चौरसिया की कथित रूप से गोली मारकर अनुज ने हत्या कर दी थी। स्नेहा की हत्या करने के बाद अनुज ने खुद भी गोली मारकर अपनी जान दे दी थी।

इस मामले में स्नेहा के पिता ने कुछ लोगों को नामित करते हुए दादरी थाने में हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने घटना वाले दिन आत्महत्या और हत्या में प्रयुक्त की गई पिस्तौल मौके से बरामद की थी।

Also Read : आजम खान के समर्थन में सपा ने खोला मोर्चा, अखिलेश यादव ने लिया बड़ा फैसला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.