Sultanpur News: शिक्षिका ने छात्राओं को बाल पकड़कर पीटा, अनुदेशक को चप्पल लेकर दौड़ाया

Sultanpur News: यूपी के सुल्तानपुर (Sultanpur) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक प्राथमिक विद्यालय (Primary School) में मिडडे मील (Mid Day Meal) में गड़बड़ी की शिकायत के बाद जांच में गोलमाल की पुष्टि होने से नाराज शिक्षिका ने छात्राओं की पिटाई कर दी. साथ ही, अनुदेशक को भी चप्पल लेकर दौड़ा लिया. अनुदेशक ने थाने में तहरीर दी है. उधर, बीएसए (BSA) ने शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया.

दरअसल, बल्दीराय क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय हलियापुर में बीते दिनों एमडीएम की जांच बीईओ रोजी सिंह ने की थी. प्रधानाध्यापिका शशिबाला एमडीएम में उपस्थित बच्चों से तीन गुना संख्या दर्ज कर रही थीं. इसकी शिकायत पर बीईओ ने 17-18 अक्टूबर को जांच की थी, शिकायत सही पाई गई थी. अनुदेशक देवेंद्र मिश्र तभी से जो विद्यार्थी नहीं आते थे, उन्हें पंजिका पर अनुपस्थित कर देते थे.

आरोप है कि इससे प्रधानाध्यापिका शशिबाला चिढ़ गईं. उन्होंने शुक्रवार को अनुदेशक को गाली देना शुरू कर दिया. प्रार्थना सभा में ही बालिकाओं का बाल पकड़कर मारना-पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद अनुदेशक देवेंद्र मिश्र को चप्पल लेकर मारने के लिए दौड़ा लिया. दूसरे अनुदेशक अनुराग मिश्र ने बताया कि उनको भी गाली दी और कहा कि तुम लोगों को बरबाद कर दूंगी व नवीनीकरण भी नहीं होने दूंगी.

इस बीच घटना का वीडियो भी वायरल होने लगा. सूचना पर बीईओ बल्दीराय रोजी सिंह भी विद्यालय पहुंचीं व पीड़ित छात्राओं का बयान लेना शुरू किया तो उनकी मौजूदगी में भी शिक्षिका ने छात्राओं को डांटकर कहा कि कमरे में जाओ नहीं तो बखिया उधेड़ दूंगी. इस बीच कुछ अभिभावक भी स्कूल पहुंच गए.

पीड़ित अनुदेशक ने और कई छात्राओं ने भी थाने पहुंच कर शिक्षिका के खिलाफ शिकायत की है. थानाध्यक्ष अंजू मिश्रा ने बताया कि शिकायत मिली है. जांच की जा रही है. उधर, बीईओ रोजी सिंह की रिपोर्ट पर बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने प्रधानाध्यापिका को सस्पेंड कर दिया है.

 

Also Read: Ayodhya: नागा साधु मर्डर केस में बड़ा खुलासा, शिष्य ने ही गुरु को उतारा मौत के घाट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.