संदिग्ध ISIS आतंकी गिरफ्तार, 2 और आतंकियों की तलाश लगातार जारी

Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और एनआईए की टीम ने बीते दिनों दिल्ली और पुणे के कई स्थानों पर छापेमारी की थी। जहाँ इस दौरान स्पेशल सेल और एनआईए की टीम आईएसआईएस से जुड़े तीन संदिग्ध आतंकियों की तलाश कर रही थी, वहीं इन आतंकियों पर केंद्रीय जांच एजेंसी ने 3-3 लाख रुपये ईनाम घोषित कर रखा है।

इसके साथ ही स्पेशल सेल ने आईएसआईएस से जुड़े एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है, जहाँ एनआईए की मोस्ट वॉन्टेंड लिस्ट में शामिल आतंकी शाहनवाजी उर्फ शैपी उज्जमा को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि शाहनवाज पर भी 3 लाख रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।

वह पुणे आईएसआईएस केस में वॉन्टेड था जो पेशे से इंजीनियर था। वहीं आतंकी दिल्ली का रहने वाले हैं जो बीते दिनों पुणे पुलिस की कस्टडी से फरार होकर दिल्ली भाग गया था और वहीं रह रहा था, इस मामले में एनआईए और स्पेशल सेल शाहनवाज से पूछताछ कर रही है। वहीं बीते दिनों यह जानकारी सामने आई थी कि स्पेशल सेल और एनआईए की टीम कई स्थानों पर इन आतंकियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

बता दें कि इस मामले में शाहनवाज के अलावा दो अन्य आतंकी अबदुल्ला उर्फ डायपरवाला और रिजवान अब भी गायब हैं। यह दोनों आतंकी भी दिल्ली से हैं, अब्दुल्ला की पुणे में डायपर की दुकान है। वहीं रिजवान सेंट्रल दिल्ली के दरियागंज इलाके का रहने वाला है।

Also Read: पुरानी पेंशन योजना लागू करने को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे लाखों कर्मचारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.