आईएसआईएस विचारधारा से प्रभावित संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, तैयार कर रहा था नया मॉड्यूल

यूपी एटीएस के इनपुट पर गोरखपुर के मोहम्मद तारिक अतहर को पकड़ा गया

Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तर प्रदेश एटीएस ने आईएसआईएस की विचारधारा से प्रभावित संदिग्ध आतंकी मोहम्मद तारिक अतहर निवासी गोरखपुर को गिरफ्तार किया है। गुजरात एटीएस के इनपुट पर यूपी एटीएस ने उसे पूछताछ के लिए लखनऊ एटीएस ऑफिस बुलाया, जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने भारत में जिहाद करने के लिए आईएसआईएस की शपथ ली थी।

गोरखपुर के वार्ड नंबर 70 स्थित खूनीपुर मोहल्ले में अंजुमन स्कूल के पीछे रहने वाले मोहम्मद तारिक अतहर के बारे में गुजरात एटीएस से यह सूचना मिली थी कि वह विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सक्रिय रहकर नौजवानों को जिहादी विचाराधारा से जोड़ रहा है। इस इनपुट को डेवलप करने के बाद अतहर को नोटिस देकर पूछताछ के लिए एटीएस मुख्यालय लखनऊ बुलाया गया।

आईएसआईएस की ली थी शपथ, भारत में करना चाहता था जिहाद

पूछताछ में उसने कबूला कि उसे आईएसआईएस के आतंकी और उनकी बंदूकें प्रभावित करती हैं। वह अबू बकर अल बगदादी के वीडियो भी देखता है, जिससे प्रभावित होकर वह मुजाहिद बनकर भारत में जिहाद करना चाहता है और शरिया कानून लागू कर भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाना चाहता है। इसके लिए उसने प्रतिबंधित संगठन आईएसआईएस की शपथ भी ली है।

एटीएस की माने तो संदिग्ध आतंकी अतहर ने आईएसआईएस की विचारधारा से जुड़े व्यक्तियों के ग्रुप में जुड़े होने और उनकी विचारधारा को प्रसारित करने और नौजवानों को ग्रुप में जोडक़र जिहाद के लिए तैयार करने की बात स्वीकार की है। इसके साथ ही टेलीग्राम के विभिन्न ग्रुपों से राष्ट्र विरोधी आपत्तिजनक कंटेंट डाउनलोड कर पढऩे, अपने पास रखने और उसे शेयर करने की बात भी कबूली है।

कबूलनामें के बाद एटीएस ने किया गिरफ्तार

वह आईएसआईएस के मुजाहिद अबु सईद अल ब्रितानी, अल अदनानी द्वारा हिजरा के महत्व, जिहाद से पहले की तैयारी तथा जिहाद के लिए सुरक्षा मानक आदि विषयों पर लिखे गए लेखों से प्रभावित है। वह सोशल मीडिया पर सक्रिय रहकर नौजवानों को जिहादी विचाराधारा से जोडक़र आईएसकेपी का एक मॉड्यूल खड़ा कर उनको जिहाद के लिए देश के बाहर ले जाना चाहता है। आरोपी के कबूलनामें के बाद उसे गिरफ्तार कर एटीएस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। एडीजी नवीन अरोड़ा का कहना है कि जल्द ही उसे कस्टडी रिमांड पर लिया जाएगा।

दो जिहादी 14 दिन की पुलिस रिमांड पर

राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त आरोपी रिजवान खान और सद्दाम शेख की एटीएस के विशेष न्यायाधीश दिनेश कुमार मिश्रा ने 14-14 दिनों की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर की है। रिजवान हिजबुल मुजाहिद्दीन तो सद्दाम अल कायदा से जुड़ा हुआ था।

एटीएस के एसपीओ नागेंद्र गोस्वामी एवं विशेष अधिवक्ता एमके सिंह का तर्क था कि आरोपी सद्दाम के पास से बरामद मोबाइल में उपलब्ध डाटा और गैलरी में मौजूद संदिग्ध वीडियो में बुरहान वानी, जाकिर मूसा व ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकी दिखाई दे रहे हैं।

आरोपी ने स्वीकार किया है कि वह जेहादी सोच का है तथा पाकिस्तानी व कश्मीरी आतंकियों से बात भी करता है। इसी तरह आरोपी मोहम्मद रिजवान खान की अर्जी पर अदालत को बताया गया कि उसके पास से बरामद मोबाइल फोन में कुछ संदिग्ध फोटो व वीडियो पाए गए हैं, जिसमें एके-47 व कारतूस आदि के स्क्रीनशॉट मौजूद हैं। रिमांड 8 जुलाई को प्रात: 10 बजे से 21 जुलाई को शाम छह बजे तक रहेगी।

Also Read : ट्रिपल मर्डर से इलाके में फैली सनसनी, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.