यूपी में 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य, सभी मिलकर प्रयास करें: CM Yogi

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को कहा कि इस साल वृहद पौधा रोपण अभियान में 35 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

Sandesh Wahak Digital Desk: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शनिवार को कहा कि इस साल वृहद पौधा रोपण अभियान में 35 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। सभी विभागों, संस्थानों और सभी नागरिकों को इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मिलकर प्रयास करना होगा। सरकार द्वारा शनिवार देर शाम जारी एक बयान के अनुसार सीएम ने पांच कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक उच्‍च स्‍तरीय बैठक में वर्ष 2023-24 के वृहद पौधा रोपण अभियान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि उत्तर प्रदेश पर प्रकृति और परमात्मा की असीम कृपा है। यहां वन महोत्सव अब जनांदोलन का रूप ले चुका है। प्रदेश में पिछले छह साल में 131 करोड़़ से अधिक पौधे लगाए गए हैं। सीएम ने कहा कि इस कार्य में व्यापक जनसहयोग प्राप्त हुआ है। यह सुखद है कि पौधे लगाने के साथ ही इनके संरक्षण का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

अगले पांच साल में 175 करोड़ पौधे होंगे संरक्षित- CM Yogi

सीएम योगी ने कहा कि स्टेट ऑफ फॉरेस्ट की रिपोर्ट के अनुसार 2015 से 2021 के बीच प्रदेश के कुल हरित क्षेत्र में 794 वर्ग किलोमीटर की वृद्धि हुई है। सीएम ने कहा कि हमारा लक्ष्य प्रदेश के कुल हरित क्षेत्र को वर्तमान के नौ प्रतिशत से बढ़ाकर वर्ष 2026-27 तक 15 प्रतिशत तक करने का है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमें अगले पांच साल में 175 करोड़ पौधे लगाने और संरक्षित करने होंगे।

सीएम योगी ने कहा कि इस साल वृहद पौधा रोपण अभियान में 35 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य लेकर सभी विभागों, संस्थानों तथा सभी नागरिकों को प्रयास करना होगा। वन विभाग द्वारा विभागवार पौधा रोपण का लक्ष्य दिया जाए। सीएम (CM Yogi) ने कहा कि 15 अगस्त के दिन एक साथ पांच करोड़ पौधे लगाए जाने की तैयारी करने को भी कहा। आगामी एक से सात जुलाई के बीच प्रदेशव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान चलाया जाए।

Also Read: बलिया में आसमान से बरस रही है आग, बीते तीन दिन में हीट स्ट्रोक से 74 की मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.