U-19 World Cup की हैट्रिक लगाने को तैयार टीम इंडिया, पहले भी परास्त हो चुके हैं कंगारू

अब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टक्कर 5 बार की चैंपियन टीम इंडिया के...

U-19 World Cup: अंडर-19 विश्व कप अब अपने समापन की ओर है. अब महज़ अंतिम मुकाबला खेला जाना शेष है. और ये मुकाबला होने जा रहा है. इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच. बता दें कि अंडर-19 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान पर रोमांचक जीत हासिल करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

अब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टक्कर 5 बार की चैंपियन टीम इंडिया के साथ होगी. बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को रविवार के दिन खेला जाएगा. इस पूरे टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अब ऐसे में उम्मीद है कि फाइनल मैच भी काफी रोमांचक होगा.

छठीं बार अंडर-19 विश्व कप के फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम छठी बार अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है. जबकि इस दौरान उसका दो बार भारत से सामना हुआ है. इसमें सबसे ख़ास बात ये है कि इन दोनों ही फाइनल में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है. वहीं, अगर टीम इंडिया की बात करें, तो वह 9वीं बार फाइनल खेलने मैदान पर उतरेगी.

जीत की हैट्रिक लगाने को तैयार टीम इंडिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 विश्व कप के फाइनल को लेकर सभी को बेसब्री से इंतज़ार है. वैसे तो ये कोई पहला मौका नहीं है. जब भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे. इससे पहले भी दोनों टीमें आपस में 2 बार टकरा चुकी हैं.

Also Read: विराट कोहली अगले दो टेस्ट से बाहर, पारिवारिक कारणों से नहीं लेंगे हिस्सा

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहली भिड़ंत साल 2012 में हुई थी. इसके बाद दूसरी बार फाइनल में दोनों टीमों की टक्कर 2018 में हुई थी. दोनों ही बार टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियन बनी थी.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.