UP Politics: मुरादाबाद के तीन निर्दलीय पार्षद बीजेपी में शामिल, पार्टी कार्यालय में ली सदस्यता
UP Politics: मुरादाबाद के तीन निर्दलीय पार्षद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। वहीं, बीजेपी नेता कमल गुलाटी ने विभिन्न दलों के 11 पार्षदों के पार्टी के संपर्क में होने का दावा किया। नगर निगम कार्यकारिणी उपाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि बीजेपी के संपर्क में आए वार्ड-45 के पार्षद उमेश सिंह सहित तीन पार्षदों ने लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, दोनों डिप्टी सीएम बृजेश पाठक व केशव प्रसाद मौर्य के सामने भाजपा की सदस्यता ली।
इसके अलावा चार पार्षदों ने बीजेपी महानगर कार्यालय में पहुंचकर पार्टी में शामिल होने की इच्छा जताई है। वार्ड-45 के पार्षद उमेश सिंह ने बताया कि वह निर्दलीय पार्षद निर्वाचित हुए थे, लेकिन अब वह बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि वार्ड-44 से निर्दलीय पार्षद सोनू सैनी, वार्ड-55 से निर्दलीय पार्षद रूबी भी उनके साथ लखनऊ में बीजेपी में शामिल हो गई हैं।