‘वो मंदिर बेकार है’, रामगोपाल यादव ने राम मंदिर पर की विवादास्पद टिप्पणी, CM योगी बोले- इतिहास गवाह है…

Sandesh Wahak Digital Desk: समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि राम मंदिर ‘बेकार’ है, जिसकी सीएम योगी ने तीखी आलोचना की है। कहा है कि यह सपा व कांग्रेस के साथ ‘इंडी’ गठबंधन की वास्तविकता को प्रदर्शित करता है ।

एक निजी समाचार चैनल ने सपा नेता राम गोपाल यादव से पूछा कि वे (विपक्ष) अयोध्या में राम मंदिर में दर्शन के लिए क्यों नहीं गए, तो उन्होंने कहा, ‘‘हम प्रतिदिन राम के दर्शन करते हैं ।”

जब उनसे अयोध्या मंदिर जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, वो मंदिर बेकार का है। उन्होंने कहा कि क्या मंदिर ऐसे ही बनाए जाते हैं? पुराने मंदिर देखें…वे इस तरह नहीं बनाए गए। दक्षिण से उत्तर के मंदिरों को देखें। मंदिर का नक्शा उचित नहीं है और ‘वास्तु’ के अनुरूप नहीं है।

सपा व कांग्रेस के साथ ‘इंडी’ गठबंधन की वास्तविकता को प्रदर्शित करता

रामगोपाल यादव के इस बयान पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि रामगोपाल यादव का बयान सपा व कांग्रेस के साथ ‘इंडी’ गठबंधन की वास्तविकता को प्रदर्शित करता है। CM योगी ने कहा यह लोग वोट बैंक के लिए न केवल भारत की आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं, बल्कि प्रभु श्रीराम की ईश्वरीय सत्ता को चुनौती दे रहे हैं। इतिहास गवाह है कि जिसने भी ईश्वरीय सत्ता को चुनौती दी है, उसकी दुर्गति हुई है।

उन्होंने कहा कि रामगोपाल यादव का बयान सनातन आस्था के साथ खिलवाड़, कोटि-कोटि राम भक्तों का अपमान है। जिन लोगों ने पूरा जीवन राम मंदिर के लिए समर्पित किया है, उनकी आस्था पर कुठाराघात है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय समाज इसे कतई स्वीकार नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि इनका बयान चिढ़ाने वाला है और यह तुष्टिकरण की नीति पर चलकर वोट बैंक को बचाए रखने की कवायद की जा रही है।

Also Read: कांग्रेस-सपा और INDI गठबंधन का चरित्र राम और भारत विरोधी: CM योगी 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.