T20 World Cup 2024: IPL में दमदार प्रदर्शन के बाद भी इन 3 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप में नहीं मिली जगह

T20 World Cup 2024: T-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी वाली 15 सदस्यीय टीम में 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. हालांकि, इसमें 25 मई तक बदलाव किया जा सकता है.

बहरहाल, सोशल मीडिया कई खिलाड़ियों के नामों की चर्चा है, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि इन खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप टीम में होना चाहिए था. इस फेहरिस्त में पहला नाम टी. नटराजन का है. दरअसल, आईपीएल 2024 में टी नटराजन का प्रदर्शन शानदार रहा है. इस गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया है.

टी नटराजन

T20 World Cup 2024

अब तक इस सीजन नटराजन 9 मैचों में 21.20 की एवरेज से 15 बल्लेबाजों को आउट कर चुके हैं. खासकर, आखिरी ओवरों में अपनी वैरिएशन और यॉर्कर से नटराजन विपक्षी बल्लेबाजों को लिए मुसीबत बने हुए हैं. लेकिन इस गेंदबाज को टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली.

टी20 वर्ल्ड कप में टी नटराजन पावरप्ले ओवर के अलावा डेथ ओवर्स में टीम इंडिया के लिए मजबूत कड़ी साबित हो सकते थे.

वरुण चक्रवर्ती

T20 World Cup 2024

इसके बाद इस फेहरिस्त में दूसरा नाम है वरुण चक्रवर्ती का है. इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए वरुण चक्रवर्ती ने अच्छी गेंदबाजी की है. अब तक इस सीजन वरुण चक्रवर्ती 11 मैचों में 21.88 की एवरेज से 16 विकेट हासिल कर चुके हैं. साथ ही वरुण चक्रवर्ती पर्पल कैप की रेस में तीसरे नंबर पर काबिज हैं. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बावजूद वरुण चक्रवर्ती टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे.

ऋतुराज गायकवाड़

T20 World Cup 2024

वहीं, इस फेहरिस्त में तीसरा नाम है चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का. अब तक इस सीजन ऋतुराज गायकवाड़ 11 मैचों में 60.11 की एवरेज से 541 रन बना चुके हैं. ऋतुराज गायकवाड़ ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली के बाद दूसरे पायदान पर हैं.

Also Read: Indian Players In New Jersey: ‘हिटमैन’ से लेकर किंग कोहली तक, वर्ल्ड कप से पहले नई जर्सी में नजर आए प्लेयर्स

Get real time updates directly on you device, subscribe now.