बिजली की समस्या दूर करने गए लाइनमैन को दरोगा ने पीटा, गुस्से में पीड़ित ने ऐसे लिया बदला

उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारी एसी और पंखे में बैठने का मजा तो लेना चाहते हैं लेकिन बिजली का बिल नहीं भरते हैं। ऐसा ही एक मामला मेरठ के खरखौदा थाने से आया है।

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारी एसी और पंखे में बैठने का मजा तो लेना चाहते हैं लेकिन बिजली का बिल नहीं भरते हैं। ऐसा ही एक मामला मेरठ के खरखौदा थाने से आया है। खरखौदा थाने का 35 हजार रुपये का बिजली बिल बकाया है। लाइनमैन क्षेत्र में बिजली समस्या दूर करने गया तो वहां मौजूद दरोगा लाइनमैन से ही उलझ गया, जिसके बाद गुस्साए विद्युतकर्मी ने थाने की बिजली काट दी। मंगलवार को खरखौदा थाने क्षेत्र के माता मेले में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई तो लाइनमैन फाल्ट ठीक करने पहुंचा लेकिन यहां थाने के दरोगा ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। वहीं थाने के अधिकारी घटना की जानकारी होने से इनकार कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार खरखौदा में कोल रोड पर दो दिवसीय माता मेले का आयोजन चल रहा है। जहां इस रोड पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु आ जा रहे हैं। मंगलवार दोपहर को किसी अज्ञात व्यक्ति ने इसी रोड पर भीड़भाड़ वाले स्थान पर रखें ट्रांसफार्मर में चिंगारी निकलने की शिकायत बिजली घर पर दर्ज कराई। शिकायत पर संविदा कर्मी हरपाल फाल्ट ठीक करने के लिए चला, लेकिन माता मेले को लेकर पहले ही बैरिकेडिंग किए बैठी पुलिस से उसने सारा वाकया बताया। यहां थाने की बिजली का हवाला देते हुए वर्दी की हनक में दरोगा ने विद्युत कर्मी को जमकर पीटा। विद्युत कर्मी ने इस घटना की जानकारी थाना प्रभारी को दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

पीड़ित विद्युत कर्मी ने एसएसपी से की शिकायत

बाद में उसने अपने विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया तथा खरखौदा थाना पर बकाया करीब 35 हजार के बकाया बिल को लेकर थाने का कनेक्शन काट दिया। उधर, विद्युत कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। पीड़ित विद्युत कर्मी ने एसएसपी से शिकायत की है।

थाना इंस्पेक्टर ने घटना से जताई अनभिज्ञता

वहीं, लाइनमैन द्वारा काटी गई बिजली को दरोगा ने किसी प्राइवेट व्यक्ति से लाइन भी सुचारू करा ली। थाना इंस्पेक्टर राजीव कुमार ऐसी किसी घटना से अनभिज्ञता जता रहे हैं। उधर, खरखौदा विद्युत उपखंड अधिकारी ने भी थाना पर दस लाख का बकाया बताते हुए विद्युत कनेक्शन काटने की सहमति जताई है।

Also Read: शिक्षा समाज के लोगों की भावनाओं को समझने का जरिया है : सीएम योगी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.