दिल्ली से पुणे जा रही फ्लाइट में बम होने की खबर से मची खलबली, विमान कराया गया खाली

Sandesh Wahak Digital Desk: सुबह- सुबह देश की राजधानी दिल्ली में दहशत फैल गयी, जहाँ दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह एक फ्लाइट में बम होने की धमकी दी गई, वहीं दिल्ली से पुणे जाने वाली विस्तारा की फ्लाइट में ये धमकी दी गई थी, जिसके बाद एयरपोर्ट पर ही फ्लाइट की जांच शुरू हो गई है।

दूसरी ओर विमान में बम होने की जानकारी जीएमआर सेंटर को दी गई, वहीं बम की जानकारी मिलते ही सभी यात्रियों को उनके संबंधित सामान के साथ विमान से उतारा गया। इसके साथ ही फ्लाइट की आईसोलेशन वे में जांच चल रही है, वहीं यह पहली बार नहीं है जब विस्तारा की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली है।

इसके पहले जून महीने में दिल्ली से एक शख्स दुबई जा रहा था जब उसने कथित रूप सै गुस्से में कहा कि उनके बैग में बम है, वहीं यात्री के बगल में बैठी एक महिला यात्री ने गलत सुन लिया और घबरा गई। इसके साथ ही उसने शोर मचाया और केबिन क्रू को बुलाया और शख्स को दिल्ली एयरपोर्ट पर ही हिरासत में ले लिया गया था।

Also Read: Bihar: गवाही वापस न लेने पर पत्रकार की गोली मारकर हत्या, घटना से सनसनी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.