‘यह विचारधारा की लड़ाई का चुनाव…’ राहुल गांधी और अखिलेश यादव की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस, बीजेपी पर साधा निशाना

Sandesh Wahak Digital Desk: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी में सियासत गरमाई हुई है। ऐसे में सत्ता पक्ष बीजेपी और विपक्ष लगातार अलग-अलग मुद्दों पर एक दूसरे पर वार-पलटवार का सिलसिला जारी है। ऐसे में बुधवार (17 अप्रैल) को गाजियाबाद में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। दोनों ने पहले रामनवमी की बधाई दी। इसके बाद अपनी बात शुरू की और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

संयुक्त वार्ता में अखिलेश यादव ने कहा कि जो पश्चिम से हवा चल रही है वो पूरे देश में फैल रही है। पश्चिमी यूपी में पहले चरण के चुनाव से पहले दोनों नेता गाजियाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा के समर्थन संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की हैं। बता दें कि वर्ष 2019 में डॉली शर्मा को कांग्रेस पार्टी ने इसी सीट से टिकट दिया था तब उनको लगभग 1 लाख के आस पास वोट मिले थे।

भारतीय जनता पार्टी की हर बात झूठी- अखिलेश

अखिलेश यादव ने कहा “आज किसान दुखी है भारतीय जनता पार्टी की हर बातें झूठी हैं। जो सपने दिखाए वो भी अधूरे हैं। यह विचारधारा की लड़ाई का चुनाव है। मझे पूरी उम्मीद है इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। डॉली शर्मा का मुकाबला बीजेपी के अतुल गर्ग से होगा जो गाजियाबाद से बीजेपी विधायक हैं और पूर्व कैबिनेट मंत्री रहें हैं। 2019 में बीजेपी के जनरल वी.के सिंह ने लगभग 7 लाख 48 हजार वोट से गाजियाबाद से जीत हासिल की थी।

राहुल गांधी ने कहा कि एक तरफ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और भाजपा लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस सविधान को बचाने की कोशिश कर रही है। मुद्दों के बारे में ना प्रधानमंत्री और ना बीजेपी बात कर रही है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हालिया साक्षात्कार का हवाला देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनावी बॉण्ड योजना राजनीति को साफ करने के लिए लायी गई थी। अगर ऐसा है तो उच्चतम न्यायालय ने इसे रद्द क्यों किया?

उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावी बॉण्ड योजना दुनिया की सबसे बड़ी वसूली योजना है। प्रधानमंत्री चाहे भी कितनी भी सफाई दे दें, लोग जानते हैं कि वह भ्रष्टाचार के चैंपियन हैं। उन्होंने कहा कि असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है।

Also Read: Ram Navami Ayodhya : घर बैठे ऐसे देखिये सूर्य तिलक का लाइव प्रसारण, जानिए पूरा कार्यक्रम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.