‘ये चमत्कार है’ अखिलेश यादव ने क्यों कसा कांग्रेस पर तंज ?
Akhilesh Yadav Attack On Congress: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के विरोधी बयानों से I.N.D.I.A. गठबंधन में खलबली मची हुई है। सपा प्रमुख के निशाने पर कांग्रेस है। ऐसे में अखिलेश यादव ने जातीय जनगणना को लेकर कांग्रेस पर करारा तंज कसा है।
कांग्रेस के देशभर में जाति आधारित जनगणना की मांग को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि ‘यह चमत्कार है’। सपा प्रमुख ने कहा कि कांग्रेस ने जातीय जनगणना के आंकड़े नहीं दिए। अखिलेश ने कहा कि ये चमत्कार है, क्योंकि सबको एहसास हो गया है कि जब तक पिछड़े, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यकों को साथ नहीं लेंगे तबतक कामयाब नहीं होंगे।
सपा और कांग्रेस में आई दूरियां
बता दें कि अखिलेश यादव मध्य प्रदेश में सपा उम्मीदवारों के खिलाफ कांग्रेस के प्रत्याशी खड़े किए जाने से नाराज हैं। हालांकि वे यह भी कह रहे हैं कांग्रेस से वे इस वजह से नाराज नहीं हैं। मध्य प्रदेश में सपा ने 9 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए थे, जिसमें से 5 पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी खड़े कर दिए। खबरों के मुताबिक सपा कई सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती थी, लेकिन कांग्रेस इसके लिए तैयार नहीं थी। इसे लेकर सपा और कांग्रेस में दूरी बन गई है।
वहीं अखिलेश के आरोपों पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि अरे छोड़ो अखिलेश-वखिलेश को। कमलनाथ के इस बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि वे उलझन में नहीं फंसना चाहते हैं और जिनके नाम में कमल हो वह अखिलेश ही कहेंगे, वखिलेश नहीं कहेंगे।
इस तरह के बयानों से कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस और सपा के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहले से ही खुलकर जातिगत जनगणना की वकालत कर रहे हैं। ऐसे में अखिलेश का यह बयान उनपर तंज माना जा रहा है।
Also Read : सीएम योगी ने किए हनुमानगढ़ी व रामलला के दर्शन-पूजन, निर्माण कार्यों का लिया जायजा