सीएम योगी ने किए हनुमानगढ़ी व रामलला के दर्शन-पूजन, निर्माण कार्यों का लिया जायजा

Sandesh Wahak Digital Desk : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अयोध्या पहुंचे। यहां पहुंचने पर रामकथा पार्क पर उनका स्वागत किया गया। यहां से सीएम सीधे हनुमानगढ़ी मंदिर गए और संकटमोचन हनुमान के चरणों में शीश झुकाया। यहां से मुख्यमंत्री सीधे रामलला के दर्शन करने पहुंचे। यहां भी सीएम ने मर्यादा पुरुषोत्तम की पूजा-अर्चना की।

शारदीय नवरात्रि के सप्तमी तिथि पर अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार शाम श्रीराम जन्मभूमि परिसर का अवलोकन किया। यहां उन्होंने श्रमिकों का हालचाल जाना। इसके बाद वे जन्मभूमि कार्यों की प्रगति से रूबरू हुए।  इस दौरान ट्रस्ट के पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।

इससे पहले सीएम योगी ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम के निकट सीजी सिटी में 23 करोड़ की लागत से बनने वाले नौसेना शौर्य संग्रहालय निर्माण कार्य परियोजना का भूमि पूजन व बटन दबाकर शिलान्यास किया। सीएम योगी ने यहां पौधरोपण भी किया। भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय के बच्चों ने राष्ट्रगीत व भारतीय नौसेना के बैंड ने अपनी प्रस्तुति दी। सीएम ने विश्वास जताया कि यह यूपी के वाटरवे व युवाओं के रोजगार की दृष्टि से मील का पत्थर साबित होगा।

Also Read : Yamuna Expressway Accident: अज्ञात वाहन की टक्कर से पलटी तेज रफ्तार वैन, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.