Indian Air Force Day: आज दिखेगा वायु सेना का शौर्य, सेना का नए ध्वज का हुआ अनावरण

IAF Air Show In Prayagraj: भारतीय वायु सेना का 91वां स्थापना दिवस (Indian Air Force Day) रविवार (8 अक्टूबर) को मनाया जा रहा है. यूपी के प्रयागराज (Prayagraj) में संगम क्षेत्र में देश की सुरक्षा में लगे लड़ाकू विमान अपना शौर्य (Air Show) दिखाएंगे. वहीं, मध्य वायु कमान मुख्यालय बमरौली में वायु योद्धाओं की परेड होगी. आयोजन में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान के साथ वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी भी शिरकत की. नौसेना के बाद अब वायु सेना को भी नया ध्वज मिल चुका है.

ध्वज में हुए ये बदलाव

वायु सेना (Air Force) के मूल्यों को बेहतर ढंग से प्रतिबिंबित करने के लिए नया एलएएफ ध्वज बनाया गया है. वायु सेना का वर्तमान ध्वज नीले रंग का है. इसमें पहले चतुर्थांश में राष्ट्रीय ध्वज है और केंद्र में राष्ट्रीय ध्वज के रंगों, यानी केसरिया, सफेद और हरे रंग से बना एक गोलाकार घेरा है. इस पताका को 1951 में अपनाया गया था.

एयरफोर्स की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि वायु सेना के मूल्यों को बेहतर ढंग से दिखाने के लिए अब एक नया ध्वज बनाया गया है. झंडे के ऊपरी हिस्से में दाएं कोने पर बदलाव किया गया है. फ्लाई साइड की ओर वायुसेना क्रेस्ट को शामिल किया जाएगा.

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने यूपी के प्रयागराज में बमरौली वायु सेना स्टेशन पर वायु सेना दिवस समारोह के दौरान नई भारतीय वायु सेना के ध्वज का अनावरण किया.

बता दें कि प्रयागराज में इस आयोजन की काफी दिनों से तैयारी चल रही थी. वायुसेना के तमाम लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर पिछले कुछ दिनों से इसका अभ्यास भी कर रहे थे. संगम क्षेत्र में वायु सेना का फ्लाई पास्ट दोपहर 02:50 बजे से शुरू हो जाएगा जो शाम तकरीबन 05:00 बजे तक चलेगा.

भारतीय वायु सेना के स्थापना दिवस के मौके पर आमतौर पर दिल्ली मुख्यालय में परेड और फ्लाई पास्ट का आयोजन होता रहा है. पूर्व में पालम फिर हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद पर आयोजन हुआ है. लेकिन, पिछले वर्ष चंडीगढ़ में आयोजन हुआ था.

इसी क्रम में इस बार 91वें स्थापना दिवस पर प्रयागराज में आयोजन की घोषणा की गई. इस तरह से यह दूसरा मौका है जब दिल्ली एनसीआर से बाहर वायुसेना दिवस का आयोजन हो रहा है.

 

Also Read: Air Show In Prayagraj: कल से जवान दिखाएंगे दमखम, देखें रिहर्सल की Photos

Get real time updates directly on you device, subscribe now.