पेरू में दर्दनाक हादसा, बस गड्ढे में गिरने से 24 लोगों की मौत

Sandesh Wahak Digital Desk: दक्षिण अमेरिकी देश पेरू में एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार इस बड़े सड़क हादसे के तहत एक बस गड्ढे में गिर गई, वहीं इस हादसे के कारण कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई है। वहीं यह घटना सोमवार को स्थानीय समयानुसार लगभग 1:30 बजे चुरकम्पा प्रांत के पहाड़ी इलाके में हुई।

पेरू ने चुरकांपा इंटीग्रेटेड हेल्थ नेटवर्क का हवाला देते हुए बताया कि मरने वालों में नाबालिग भी शामिल हैं। वहीं घायलों को हुआनकायो, पम्पास और अयाकुचो शहरों के अस्पतालों में ले जाया गया। एंको के जिला मेयर, मैनुअल ज़ेवलोस ने रेडियो स्टेशन को बताया कि क्षेत्र में हिमस्खलन के चलते सड़क कम से कम एक महीने से खराब स्थिति में है।

इसके पहले अगस्त महीने में मैक्सिको में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ था। मध्य मैक्सिको में कुआकोनोपालन-ओक्साका राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे में लगभग 16 लोगों की मौत हो गई थी। अधिकारियों ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मध्य मैक्सिको में हुए सड़क हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है।

वहीं पहले मरने वालों की संख्या 15 बताई गई थी, इसके अलावा गंभीर रूप से घायल हुए लोगों में 8 पुरुष और 8 महिलाएं शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बता दें बस की टक्कर एक ट्रेलर से हुई, वहीं हादसा इतना दर्दनाक था कि इसमें 16 लोगों को मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे बचाव दल ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला।

Also Read: ईरान और अमेरिका के बीच 5 कैदियों की हुई अदला बदली, 6 अरब डॉलर भी लौटाएगा अमेरिका

Get real time updates directly on you device, subscribe now.