लश्कर के दो आतंकी दबोचे गए, पंजाब पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Sandesh Wahak Digital Desk: पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसी के साथ मिलकर बड़ी कामयाबी हासिल की है, पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है।

जहाँ इनसे भारी संख्या में हथियार बरामद किए गए हैं, वहीं पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर जानकारी दी। इसके साथ ही आतंकियों के पास से दो आईईडी, दो हैंड ग्रेनेड, दो मैगजीन के साथ एक पिस्तौल, 24 कारतूस, एक टाइमर स्विच, 8 डेटोनेटर और चार बैटरी बरामद की हैं।

वहीं डीजीपी ने कहा कि अमृतसर ने केंद्रीय एजेंसी के साथ एक खुफिया ऑपरेशन में एक लश्कर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और दो लोगों को गिरफ्तार किया जो जम्मू-कश्मीर के निवासी हैं, वहीं आतंकी मॉड्यूल को लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय सदस्य फिरदौस अहमद भट संभालता है।

Also Read: Operation Ajay: भारतीयों की वतन वापसी जारी, दिल्ली पहुंचा 235 भारतीयोंं का एक और जत्था

Get real time updates directly on you device, subscribe now.