U-19 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान को टक्कर देने को तैयार ये 2 भारतीय, ऑस्ट्रेलिया को हैं इनसे बड़ी उम्मीदें

कंगारू टीम में भारतीय मूल के हरजस सिंह और हरकीरत बाजवा हैं. दोनों ही भारत के...

U-19 World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार के प्रदर्शन दम पर अंडर-19 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब बस टीम इंडिया इंतजार है तो रविवार का. जिस दिन फाइनल मुकाबला होना है. लेकिन इंडिया के अलावा दूसरी फाइनलिस्ट कौन सी टीम होगी. इसका इंतज़ार आज ख़त्म हो जायेगा.

बता दें कि दूसरा सेमीफाइनल आज ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें गजब के फॉर्म में हैं. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि सेमीफइनल ज़ोरदार होगा.

लेकिन अब अब बताते हैं. एक रोचक बात. जिसे आप शायद ही जानते हों…

दरअसल, कंगारू टीम में भारतीय मूल के हरजस सिंह और हरकीरत बाजवा हैं. दोनों ही भारत के पंजाब से आते हैं. और इन दोनों से ही ऑस्ट्रेलिया को मैच विनिंग परफॉर्मेंस की उम्मीद होगी. बता दें कि दोनों ही बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. टर्बनमैन हरजस सिंह बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के मीडियम पेसर हैं, तो वहीँ हरकीरत बाजवा दाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ स्पिन गेंदबाज हैं.

एक बॉक्सिंग चैंपियन का बेटा, तो एक टैक्सी ड्राइवर का…

दाएं हाथ के बल्लेबाज हरकीरत बाजवा मेलबर्न से आते हैं. और उनके पिता एक टैक्सी ड्राइवर हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज हरजस इस साल इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 सीरीज का हिस्सा थे.

Also Read: U19 World Cup: करिश्माई प्रदर्शन के बलबूते लगातार दूसरी बार फाइनल में भारत, अब सामने होगा पाकिस्तान!

वहीँ, दूसरी ओर हरजस के पिता इंद्रजीत सिंह पंजाब राज्य मुक्केबाजी चैंपियन थे. जबकि उनकी मां अविंदर कौर राज्य स्तरीय लंबी कूद खिलाड़ी थीं. हालांकि, भारतीय मूल के खिलाड़ियों का ऑस्ट्रेलिया जाना और वहां से खेलना कोई नई बात नहीं है. इससे पहले जेसन सांघा ने अंडर-19 विश्व कप 2018 में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व कर चुके हैं. अर्जुन नायर और तनवीर संघा ने भी ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है.

बाजवा दूसरी बार खेल रहे अंडर-19 वर्ल्ड

मोहाली में जन्मे बाजवा साल 2022 में वेस्टइंडीज में हुए पिछले अंडर-19 विश्व कप में भी टीम का हिस्सा थे. तब ऑस्ट्रेलियाई टीम क्वॉर्टर फाइनल में हार गई थी और उन्हें इस बार उनकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है.

शुभमन गिल के फैन हैं हरकीरत बाजवा

हरकीरत बाजवा आखिरी बार परिवार के साथ सात साल पहले भारत आए थे. वह भारत के लिए अंडर-19 विश्व कप जीत चुके. और फिलहाल, सीनियर टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को फॉलो करते हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज बाजवा शुभमन गिल की बल्लेबाजी को काफी पसंद करते हैं. लेकिन फिलहाल, सभी की नज़रें पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले सेमीफइनल पर टिकी हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.