UGC NET JUNE 2024 : इस महीने से शुरू हो सकते है आवेदन, सामने आ रही यह अहम जानकारी

UGC NET JUNE 2024 : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से यूजीसी नेट 2024 जून सेक्शन की परीक्षा के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन आ सकता है। आपको बता दें एजेंसी जून में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC-NET) सेशन 1 आयोजित करने की तैयारी कर रही है।

ऐसे में यह परीक्षा 10 जून से 21 जून के बीच आयोजित की जा सकती है, आइये जानते हैं इसके बारे में विस्तृत से –

इस तारीख तक आ सकते हैं आवेदन | UGC NET JUNE Application

जानकारी के अनुसार यूजीसी नेट 2024 जून सेशन की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अप्रैल में शुरू हो सकती है, वहीं छात्रों को आवेदन आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in के जरिए ही करना होगा। बता दें पंजीकरण प्रक्रिया के बाद रजिस्टर्ड कैंडिडेट को एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। दूसरी ओर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

यूजीसी नेट का आवेदन शुल्क | UGC NET JUNE Application Fee

आपको बता दें पिछली बार सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,100 रुपए निर्धारित किया था, इसके साथ ही ओबीसी उम्मीदवार के लिए यह 600 रुपए था। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 275 रुपए राखी गयी थी। वहीं यूसीजी नेट की परीक्षा साल में दो बार होती है, जहां पहली परीक्षा जून में और दूसरी परीक्षा दिसंबर में आयोजित की जाती है।

यूजीसी नेट के लिए ऐसे कर सकते हैं आवेदन | UGC NET JUNE Apply Process

  • यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर सबसे पहले जाये।
  • अब होम पेज पर यूजीसी नेट 2024 आवेदन के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज कर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • आवेदन करने के साथ मांगी गयी डिटेल्स को भरें।
  • अब एप्लीकेशन फीस जमा करें और सबमिट करें।

Also Read : NIA Recruitment 2024: 40 सहायक, स्‍टेनोग्राफर और UDC पदों के लिए निकली भर्ती, जल्‍द करें आवेदन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.