लखनऊ में बेलगाम हुए लुटेरे, सरेआम महिला के ऊपर मारा झपट्टा, मासूम का फटा सिर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पर्स, मोबाइल और चेन लूट की आए दिन हो रही घटनाओं पर पुलिस लगाम लगाने में नाकाम है।

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पर्स, मोबाइल और चेन लूट की आए दिन हो रही घटनाओं पर पुलिस लगाम लगाने में नाकाम है। शुक्रवार देर रात राजधानी के अलीगंज क्षेत्र के आंचलिक विज्ञान केंद्र के समीप मोटरसाइकिल सवार बदमाश ने पति के साथ मोटरसाइकिल से जा रही महिला की चेन लूटने के लिए झपट्टा मारा। झपट्टे से मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई, जिससे महिला और मासूम बेटे के साथ सड़क पर गिर गई, जिससे महिला को चोट लगी और उसके मासूम बच्चे का सिर फट गया।

दरअसल, राजधानी लखनऊ के अलीगंज भिंडिया टोला निवासी नीरज मिश्रा शुक्रवार को अपने एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में ग‌ए थे। देर रात नीरज मिश्रा पत्नी और 11 माह के बेटे के साथ वापस लौट रहे थे। इस बीच आंचलिक विज्ञान केंद्र के पास पीछे से आए मोटरसाइकिल सवार बदमाश ने नीरज की पत्नी की चेन लूटने के लिए गले पर झपट्टा मारा। गले पर लुटेरे का हाथ पड़ते ही नीरज की मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई, जिससे पत्नी बच्चे के साथ सड़क पर गिर गईं। यह देख लुटेरा भाग निकला, लेकिन बच्चे का सिर फट गया।
रास्ते से गुजर रहे लोगों की मदद से नीरज पत्नी और बेटे को अस्पताल लेकर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना पर अलीगंज इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय पहुंचे और पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय ने बताया कि लुटेरे के झपट्टे से महिला का बच्चा चोटिल हो गया है। चेन नहीं लुटी है। बदमाशों की सुरागरशी के लिए घटनास्थल और मुख्य मार्ग पर लगे सीसी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.