कर्नाटक का चुनाव जनता लड़ रही है BJP नहीं- पीएम नरेंद्र मोदी

Sandesh Wahak Digital Desk: कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में प्रचार के आखिरी दिनों में पीएम नरेंद्र मोदी लगातार दो दिन रैलियां और रोड शो करेंगे। आज सुबह एक रोड शो के बाद पीएम ने बादामी में जनसभा को संबोधित किया, पीएम ने यहां भ्रष्टाचार को कांग्रेस की पुरानी आदत बताया और कहा कि बीजेपी इनकी इसी बीमारी का परमानेंट इलाज करने आई है।

यही नहीं प्रधानमंत्री ने जनता का समर्थन मांगते हुए कहा कर्नाटक का ये चुनाव हमारे कैंडीडेट नहीं बल्कि बीजेपी के लिए कर्नाटक की जनता लड़ रही है, दूसरी ओर आज सुबह प्रधानमंत्री ने 26 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। जो करीब साढ़े 4 घंटे में पूरा हुआ, वहीं इस दौरान पीएम ने 13 विधानसभा सीटों को कवर किया।

रोड शो के दौरान सड़क के दोनों तरफ भाजपा समर्थकों ने प्रधानमंत्री पर फूल बरसाए, प्रधानमंत्री का रोड शो न्यू थिप्पसंद्रा में केम्पे गौड़ा प्रतिमा से सुबह 10 बजे शुरू हुआ और ये दोपहर 2:30 बजे ब्रिगेड रोड के युद्ध स्मारक पर समाप्त हुआ। पार्टी ने रोड शो का नाम नम्मा बेंगलुरु, नम्मा हेम (हमारा बेंगलुरु, हमारा गौरव) रखा है, रोड शो के बाद प्रधानमंत्री 3 बजे बादामी और 5 बजे हावेरी में रैली भी करेंगे।

Also Read: ब्रिटेन के किंग चार्ल्स की ताजपोशी होगी आज, वेस्टमिंस्टर में होगा समारोह

Get real time updates directly on you device, subscribe now.